तीन नहीं चार बेटों के पिता हैं सलीम खान। सलमान, अरबाज, सोहेल से भी ज्यादा चौथा बेटा छिड़कता है सीनियर खान पर जान। पापा जी पर नहीं आने देता वो कोई भी आज। हर मुसीबत से पहले बन जाता है ढाल। जी हां, बिल्कुल सही सुना आपने।
तीन नहीं चार बेटों के पिता हैं सलीम खान। और इतना कुछ सुनने के बाद तो आप भी यह जानने के लिए बेकरार होंगे कि आखिर कौन है सलीम खान का वो चौथा बेटा जो सलमान अरबाज और सोहेल खान से भी ज्यादा सलीम खान पर जान छिड़कता है जिसके प्यार के आगे इन तीनों खान ब्रदर्स का प्यार भी फेल है। तो बता दें कि वह कोई और नहीं बल्कि शेरा है।
जी हां, सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा। यह तो सभी जानते हैं कि शेरा सलमान खान की ढाल है। शेरा के होते हुए सलमान पर कोई आंच आए ऐसा हो ही नहीं सकता। लेकिन इस बार कैमरों में कैद हुआ है वो नजारा जिसे देख लोग शेरा को सलीम खान का चौथा बेटा बोल रहे हैं। दरअसल बीते दिन अरबाज और शरा खान ने अपनी वेडिंग एनिवर्सरी के मौके पर एक पार्टी होस्ट की थी। इस पार्टी में पूरा खान खानदान शामिल हुआ। भाई-भाभी को बधाई देने सलमान खान भी अपनी पूरी सिक्योरिटी फौज के साथ आए थे। तो शेरा भी मालिक सलमान के साथ पहुंचे। पार्टी में शेरा के स्टाइल के आगे सलमान का स्वैग भी फीका पड़ गया था। शेरा के इस टिप टॉप स्टाइल की दाद दिए बिना सलमान भी नहीं रह पाए। वहीं पार्टी खत्म होने के बाद जब सलीम और सलमा खान घर जाने के लिए निकले तो शेरा भी उनके साथ आए। सलीम खान का हाथ पकड़ उन्हें सहारा देते हुए शेरा उन्हें गाड़ी तक ड्रॉप करने आए थे। और इसी दौरान शेरा ने कुछ ऐसा किया जिसे देख सलमान खान के फैंस का दिल गार्डन गार्डन हो गया है। देखिए जब सलीम खान अपनी गाड़ी में बैठने लगते हैं तो शेरा उनके सिर पर कुछ इस तरह हाथ रखते हैं कि गलती से भी पापा जी पर कोई आंच ना आ जाए।
एक हाथ उनके कंधे पर तो दूसरा हाथ सिर पर रखकर शेरा पापा सलीम खान को गाड़ी में बैठाते हैं। शेरा इस तरह सलीम खान की ढाल बन गए कि फैंस उन्हें सीनियर खान का चौथा बेटा बोल रहे हैं। एक यूजर ने लिखा शेरा सलमान नहीं उनके पापा का भी बेहद ख्याल रखते हैं। वहीं एक और ने लिखा शेरा भाई दिल जीत लिया आपने। आप खान फैमिली के मेंबर हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा शेरा सलमान का बॉडीगार्ड नहीं उनका भाई है। दोनों की बॉन्डिंग इनका प्यार बताती है। जानकारी के लिए बता दें कि खान परिवार के साथ शेरा का साथ करीब 30 साल पुराना है।
साल 1995 के आसपास शेरा सलमान खान के बॉडीगार्ड बने थे। शुरुआत में वह शूटिंग लोकेशनेशंस पर सलमान खान की सिक्योरिटी संभालते थे। हालांकि समय के साथ वो सिर्फ बॉडीगार्ड नहीं बल्कि सलमान के सबसे भरोसेमंद लोगों में से एक बन गए। सलमान खुद कई बार कह चुके हैं कि शेरा उनके परिवार जैसा है।
इसी भरोसे की वजह से शेरा आज भी हर जगह सलमान खान के साथ नजर आते हैं। फिर चाहे वो इवेंट हो, शूटिंग हो या पर्सनल ट्रैवल। खान परिवार के मेंबर्स के साथ भी शेरा की बॉन्डिंग साफ नजर आती है। शेरा अब खान परिवार के फैमिली मेंबर जैसे बन गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान की सिक्योरिटी संभाल रहे शेरा ₹15 लाख प्रति महीना फीस लेते हैं। हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की जा
