राजस्थान के जालौर में 15 गांव के पंचों ने अजीबोगरीब फैसला सुनाया है। पंचों ने कहा कि महिलाएं स्मार्टफोन नहीं चला सकती हैं। साथ ही लड़कियों पर भी मोबाइल की पाबंदी लगाई गई है। क्या फरमान है
समाज में बहू व बेटियों के पास कैमरा वाला मोबाइल नहीं रहेगा। मोबाइल फोन बिना कैमरा वाला जिससे बातचीत हो सके वह रख सकती है। जिसे सर्वसहमति से प्रस्ताव पास किया गया। पढ़ाई करने वाली लड़कियां पढ़ाई की जरूरत में अगर जरूरी लगे तो वह बच्ची घर आने के बाद मोबाइल अपने घर से बाहर नहीं ला सकती।
शादी ब्याह या किसी भीप्रकार का सार्वजनिक समारोह में लेकर नहीं आ सकती। महिलाओं और लड़कियों के लिए यह फरमान 15 गांव की हुई पंचायत के बाद सुनाया गया। फरमान में साफ कहा गया कि बहू बेटियों को 26 जनवरी से कैमरे वाला फोन यूज करने पर बैन लगा दिया है।
इतना ही नहीं सार्वजनिक समारोह से लेकर पड़ोसी के घर पर भी फोन ले जाने पर पाबंदी रहेगी। बताया जा रहा है कि यह फरमान इसलिए लागू किया गया है कि महिलाओं के पास मोबाइल होने से उनके पास रहने वाले बच्चे इसका उपयोग करते हैं। इससे आंखें खराब होने का डर रहता है। इसलिए यह फैसला जरूरी है।
