ट्रोलिंग पर फूटा नागरानी का गुस्सा। अदाओं को फ्लॉप का टैग मिलते ही बुरी तरह तिलमिलाई। नागिन सा की शुरुआत से पहले निकाली जमकर भड़ास। हेटर्स की क्लास लगाते हुए प्रियंका ने दिया लंबा चौड़ा बयान। फिर भी नहीं रुक रहा ट्रोलिंग का सिलसिला। जी हां, कलर्स टीवी पर 27 दिसंबर से नागोक की नागरानी अपना कहर बरसाने आ रही है।
और यह तो सभी जानते हैं कि इस बार नागिन के सातवें सीजन में टीवी एक्ट्रेस प्रियंका चाह चौधरी जहरीली नागिन बनकर अपनी अदाएं दिखाती हुई नजर आएगी। लेकिन सातवें सीजन के शुरुआत से पहले ही नागरानी प्रियंकाचाह चौधरी की ट्रोलिंग का सिलसिला शुरू हो चुका है।
ट्रेलर लॉन्च में सुनहरी नागिन बन प्रियंका को देख ना सिर्फ लोगों के चेहरे पर डिसअपॉइंटमेंट छा गई थी बल्कि सोशल मीडिया यूज़र्स ने प्रियंका की कास्टिंग पर भी सवाल उठाते हुए उन्हें फ्लॉप नागिन का टैग दे दिया है। अब नागिन के सातवें सीजन के शुरुआत से पहले ट्रोलिंग पर प्रियंका ने चुप्पी तोड़ी है और हेटर्स को मुंहतोड़ जवाब देते हुए अपनी सफाई भी पेश की है। सबसे पहले आपको बता दें कि नागरानी बनी प्रियंका के लुक्स की ट्रोलिंग के साथ-साथ एक्ट्रेस के सर्जरी के चर्चे भी लोगों का ध्यान अपनीतरफ खींच रहे हैं। लोगों का दावा है कि नागिन के लिए प्रियंका ने सर्जरी कराई है और चेहरे के हुलिए को बिगाड़ लिया है।
वेल अपनी ट्रोलिंग पर जबरदस्त तरीके से तिलमिलाई प्रियंका ने हेटर्स को जवाब देते हुए कहा कि यह बातें काफी टाइम से हो रही हैं। पिछले साल मैं मेडिकेशन पर थी। मुझे एंटीबायोटिक्स का हैवी डोज़ दिया जा रहा था। ज्यादातर लोग इसे नहीं जानते। इसकी वजह से मेरा वजन घटा। लेकिन मेरा फेस ब्लोटेड था। लोगों ने इसे कुछ और ही समझा। हर किसी को अपने लुक्स को बेहतर बनाने का हक है। यह उनकी खुद की चॉइस है।
इतना हीनहीं आगे भी अपनी सफाई पेश करते हुए प्रियंका ने बताया कि अगर मैं काजल लगाती हूं या लेंस पहनती हूं। लोग सोचने लगते हैं कि मैंने फेस पर कुछ कराया है। यह मेरा फेस है। मेरी अपनी पर्सनालिटी है। यह बस थोड़ा सा टचअप या मेकअप होता है।
तो सुना आपने कभी बीमारी का बहाना तो कभी मेकअप का दावा करते हुए प्रियंका चाहर चौधरी अपनी ही बातों को गोलमोल करती हुई नजर आई। इतना ही नहीं नागरानी बनी एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि उन्हें ट्रोलर्स की बातों से फर्क नहीं पड़ता है। हेटर्स की बातों का वह खुद पर असर नहीं पड़ने देती और प्रियंका ने भी साफ कर दियाकि अगर कोई उनको पसंद नहीं करता तो यह उसका ओपिनियन है।
आगे अपनी बात को कंटिन्यू रखते हुए प्रियंका ने यह भी बताया यह आपकी चॉइस है। आपका चेहरा है। यह आप पर निर्भर करता है। किसी को बुरा लगता है तो यह भी उनका ओपिनियन है। कभी-कभी लोग असंवेदनशील हो जाते हैं। यह नहीं होना चाहिए।
मैं अभी तक सपोर्टिंगली लेती हूं। लेकिन कई लोग इस तरह की बातों को हैंडल नहीं कर पाते। किसी की बॉडी या हाइट पर कमेंट करना गलत है। लुक्स पर बोलना सही नहीं है। इससे इनसिक्योरिटी जनरेट होती है।
लोगों को ऐसी बातें करनी बंद कर देनी चाहिए। गौर करने वाली बात तो यह भी है किएक्ट्रेस के इस रिएक्शन के बाद भी ट्रोलिंग का सिलसिला जारी है और लोग लगातार नागिन के सातवें सीजन में प्रियंका की कास्टिंग पर सवाल उठा रहे हैं।
