‘धुरंधर’ के इस एक्टर ने ध्रुव राठी की बैंड बजा दी।

यूट्यूबर ध्रुव राठी ने आदित्यधर और धुरंधर की काफी आलोचना की है। पहले उन्होंने एक्सपर्ट फिल्म की तुलना आतंकी संगठन से की थी। फिर नए YouTube वीडियो में इसे नफरत फैलाने वाली फिल्म बता दिया। उसके बाद से लोग ध्रुव पर ही प्रोपेगेंडा फैलाने के आरोप लगा रहे हैं। लगे हाथ नवीन कौशिक ने भी उन्हें बुरा लताड़ दिया है। नवीन ने धुरंधर में डूगा का रोल किया था।

इंडियन एक्सप्रेस से हुई बातचीत में नवीन कौशिक ने कहा वो काफी राय खुलकर रखने वाले इंसान हैं। मुझे ऐसे लोग पसंद हैं जो सवाल उठाते हैं और चैलेंज करते हैं। यह बात हमें बेहतर बनाती है और चीजें सही तरह से होनी चाहिए। लेकिन फिल्म के बारे में उन्होंने जो कहा उससे मैं पूरी तरह सहमत नहीं हूं क्योंकि मैं इस फिल्म से बहुत करीब से जुड़ा हुआ हूं। वो आगे कहते हैं उन्होंने कुछ दिन पहले जो वीडियो डाला था उसे जबरदस्त रिस्पांस मिला है। उस पर बहुत सारे व्यूज आए हैं। तो मैं बस इतना ही कहना चाहता हूं यू आर वेलकम। आपको भी थोड़ा फेम मिल गया।

वैसे उन्हें इसकी जरूरत नहीं थी लेकिन हमारी फिल्म पर बात करने से उनके चैनल को फायदा हुआ है। ध्रुव की धुरंधर वाली वीडियो पर उनके सब्सक्राइबर्स ने भी खास विरोध किया है। इस पर रिएक्ट करते हुए नवीन कहते हैं हमें पता था कि धुरंधर बहुत लोगों की आंखों को खटकने वाली है। लेकिन हमें यह भी भरोसा था कि फिल्म उसकी कहानी और कलाकार मजबूत है।

हालांकि हमें यह अंदाजा नहीं था कि इतनी बड़ी संख्या में दर्शक खुद आगे आकर हमारा बचाव करने लगेंगे। नवीन ने बताया कि चाहे आप कितना ही अच्छा क्यों ना कर लें कुछ लोग हमेशा बुरा भला कहेंगे। यदि फिल्म के तकनीकी पहलुओं की आलोचना की जाए तो बेशक सामने वाले की बातों को सुना जाएगा। मगर किसी भी बात को प्रोपेगेंडा बताने की कोशिश करना यह पूरी तरह गलत है। कुछ लोग धुरंधर को हिंदू मुस्लिम का मुद्दा बना रहे हैं।

मगर ऐसा बिल्कुल नहीं है। नवीन के मुताबिक यदि आदित्य धर की ऐसी कोई मंशा होती तो फिल्म में इतने सारे मुस्लिम टेक्नशियंस काम नहीं कर रहे होते।

Leave a Comment