लीन लैश राम की जिंदगी में आया था तूफान। एक्ट्रेस की पल भर में छीन गई थी खुशियां।पहली प्रेगनेंसी में झेला का दर्द। खोया आठ हफ्ते का बच्चा। सोनी रह गई थी एक्ट्रेस की कोप। का रणदीप हुड्डा को लगा था गहरा सदमा। अभीभी पल-पल सता रहा इस बात का डर। ग्लैमर वर्ल्ड के गलियारों में एक के बाद एक गुडन्यूज़ मिल रही है।
कोई प्रेगनेंसी अनाउंस कर रहा है तो कोई अपने बच्चे की जन्म की गुड न्यूज़ अपने फैंस के साथ शेयर कर रहा है। ऐसे में इस वक्त बॉलीवुड एक्टर और हैंडसम हंक रणदीप हुड्डाऔर उनके परिवार की खुशियां सातवें आसमान पर है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक वक्त ऐसा आ गया था जब कपल की लाइफ में बहुत बड़ा तूफान आया था। रणदीप और लीन की खुशियों को किसी की बुरी नजर लग गई थी। इस बात का खुलासा दूसरी बार मां बनने वाली लीन लैश्राम ने हाल ही में किया।
सेकंड प्रेगनेंसी का सुनकर लगा ना झटका लेकिन लेकिन लेकिन इससे पहले कोई भी कयास लगाए जाए उससे पहले आपको बता दें कि एक्ट्रेस का पहली प्रेगनेंसी के दौरान हो गया था। इसबात का रणदीप को गहरा सदमा लगा था और अब दूसरी प्रेगनेंसी फेस के दौरान यह दर्द छलका।
दरअसल हाल ही में लीन ने एक इंटरव्यू के दौरान कई खुलासे किए। लीन ने के बारे में बात करते हुए बताया इस साल मैंने का दर्द झेला है। मेरे और रणदीप हम दोनों के लिए काफी मुश्किल भरा रहा। पर हमने अपनी फिंगर्स क्रॉस रखी है और हर चीज के लिए हमारे दिल में ग्रेटफुलनेस है। यह लाइफ का सबसे खूबसूरत गिफ्ट है जो हमें मिलनेवाला है। इस प्रेगनेंसी स्टेज पर लीन कैसा महसूस कर रही हैं? इसके बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, बहुत अच्छा लग रहा है। यह एहसास बहुत अलग है।बॉडी किस तरह एक लाइफ को अपने अंदर क्रिएट करती है, यह देखकर बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। इमोशनली, मेंटली और फिजिकली हर तरह से बदलाव अपने अंदर देख रही हूं। मैं सभी चीजों को उसी तरह से अपना रही हूं जिस तरह से वह मेरे पास आ रही है। आपको बता दें कि कपल अगले साल मार्च में बेबी का वेलकम करने वाले हैं। दोनों के बीच अभी से बेबी के नाम से लेकर आगे की फ्यूचर प्लानिंग को लेकर जंग छिड़ी हुई है।
49 साल की उम्र में एक्टर पहली बार पिता बनने वाले हैं। कुछ समय पहले ही एक्टर ने लीन लैशराम की प्रेगनेंसी की घोषणा की थी। रणदीप हुड्डा और लीन लैशरामने इस साल 29 नवंबर को अपनी दूसरी शादी की सालगिरह मनाते हुए प्रेगनेंसी की घोषणा की कपल ने एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें दोनों जंगल के बीच बोर्न फायर एंजॉय करते नजर आए।दोनों की गुड न्यूज़ सुन फैंस तो खुशी के मारे फूले नहीं समाए और फैंस ने कपल को दोनों के नए सफर की जमकर बधाइयां दी।
