श्रीदेवी और माधुरी में था तगड़ा झगड़ा। 80ज की कैट फाइट पर एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी। बातोंबातों में खोले चांदनी संग जंग के कई राज। क्या है उस दौर के कोल्ड वॉर का असली सच? धक-धक गर्ल ने श्रीदेवी को लेकर कह दी बड़ी बात। सच सुन उड़ गए फैंस के होश। बॉलीवुड में दो एक्ट्रेसेस के बीच कंपटीशन, राइवलरी और मनमुटाव की खबरें आम है। खासकर जब बात नंबर वन की पोजीशन की आती है तो हसीनाओं का रवैया देखने वाला होता है।
इस स्पॉट को हासिल करने से ज्यादा मुश्किल होता है इस पोजीशन पर बने रहना। एक वक्त था जब बॉलीवुड में श्रीदेवी को नंबर वन की जगह पर माना जाता था। लेकिन जैसे ही धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित की एंट्री हुई तो श्रीदेवी की नंबर वन की कुर्सी उन्हें मिल गई। कहा जाता है यही बात श्रीदेवी को पसंद नहीं आई। जिसके बाद से ही गसिप्स के गलियारों में चर्चाएं आम हो गई कि श्रीदेवी और माधुरी की आपस में नहीं बनती और इसी झगड़े को लेकर अब माधुरी दीक्षित ने अपना पक्ष रखा है और उस दौर की कैट फाइट को लेकर उन्होंने अपना बयान साझा किया है जो अब बहुत ज्यादा वायरल हो रहा है और फैंस भी श्रीदेवी को लेकर माधुरी के स्टेटमेंट पर हैरान हो रहे हैं।
बॉलीवुड में हीरो और हीरोइंस के बीच कंपटीशन मनमुटाव की खबरें आती रहती हैं। एक वक्त पर माधुरी दीक्षित और श्रीदेवी के बीच कैट फाइट की भी खूब चर्चा हुआ करती थी। जिस पर अब सालों बाद माधुरी ने अपनी बात रखी है। बता दें माधुरी और श्रीदेवी दोनों ही 80ज के समय की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक थी। 1994 में जब एक इंटरव्यू के दौरान श्रीदेवी से कहा गया कि खलनायक में माधुरी का काम उनसे काफी मिलताजुलता माना जा रहा है। इसके जवाब में श्रीदेवी ने कहा था बहुत से अन्य सितारे भी प्रमुख सितारों की विशिष्ट शैलियों की नकल करते हैं। अगर उसने मेरी नकल की तो इसमें क्या बड़ी बात है? यह उनका पेशा है। लेकिन सच कहूं तो मैं ऐसा कभी नहीं करूंगी। कहा जाता है माधुरी की फिल्म बेटा पहले श्रीदेवी को ऑफर हुई थी।
लेकिन बाद में माधुरी को साइन कर लिया गया। यह फिल्म सुपरहिट हो गई। यह वही फिल्म है जिसमें धक-धग करने लगा गाना है और इसी गाने से माधुरी को उनका आइकॉनिक नाम मिला। धक-धक गर्ल। कहते हैं इस फिल्म के चलते श्रीदेवी और माधुरी के बीच मनमुटाव शुरू हो गया था। वहीं क्या आप जानते हैं कलंक फिल्म में भी पहले श्रीदेवी को साइन किया गया था। जिसे एक्ट्रेस के निधन के बाद माधुरी ने ही प्ले किया था। कहते हैं नंबर वन की पोजीशन के लिए श्रीदेवी और माधुरी में अक्सर कंपटीशन देखा जाता था। हालांकि ना तो इस बात को श्रीदेवी ने कभी माना और ना ही माधुरी ने एक्सेप्ट किया और आज बरसों बाद इस कैट फाइट को लेकर फिर सवाल खड़े हो गए हैं। जिसका जवाब माधुरी दीक्षित ने बखूबी दिया है।
श्रीदेवी के साथ उनके कंपटीशन को लेकर सवाल किया गया। जिसके बाद एक्ट्रेस ने कहा ऐसी कोई वजह नहीं थी हमारे बीच जो हम एक दूसरे की इज्जत ना करें। वह उनमें से है जिन्होंने अपनी लाइफ में काफी मेहनत की है और मैं भी उनमें से ही हूं। मुझे लगता है हम दोनों इस बात को अच्छे से समझते थे।
आपको बता दें जब श्रीदेवी 1999 में माधुरी और डॉक्टर श्रीराम ने की शादी के रिसेप्शन में शामिल हुई, तब बहुत से फैंस हैरान रह गए थे। लेकिन इससे एक बात भी साफ हो गई थी कि यह झगड़ा सिर्फ न्यूज़ हेडलाइंस और मैगजीन के गॉसिप कॉलम तक ही सीमित था।
