अर्चना पूरन सिंह को आया बहू पर गुस्सा। योगिता ने की ऐसी हरकत दंग रह गया सेठी परिवार। हंसी ठिटोली में उड़ाया सास का मजा। बेटे ने भी नहीं दिया मां का साथ। गुस्से में अर्चना बोली यह कोई तरीका है?
अर्चना पूरन सिंह टीवी पर ही नहीं बल्कि यूट्यूब पर भी छाई हुई हैं। लाफ्टर क्वीन के 1 मिलियन सब्सक्राइबर्स हो गए हैं और उनके हर वीडियो पर लाखों में व्यूज आते हैं। इस माइलस्टोन को सेठी परिवार ने बड़े ही अनोखे तरीके से सेलिब्रेट किया। अर्चना पून सिंह और उनके परिवार ने हाल ही में आपका परिवार ब्लॉग की पहली एनिवर्सरी मनाई।
इस सीरीज की शुरुआत अर्चना ने एक साल पहले पति परमीत सेठी और दोनों बेटों आर्यमन और आयुष्मान सेठी के साथ की थी। तभी से एक्ट्रेस परिवार के साथ नए-नए वॉग्स बना रही हैं और अपनी जिंदगी के हर दिलचस्प फेस को फैंस के साथ शेयर करती नजर आ जाती हैं। हाल ही में पहली एनिवर्सरी मनाने के लिए अर्चना पून सिंह एंड फैमिली ने एक इन हाउस अवार्ड सेरेमनी रखी जिसमें उन्होंने उन हस्तियों को सम्मानित किया जो पिछले एक साल में उनकी मजाक मस्ती का हिस्सा रहे। इस दौरान अर्चना पून सिंह की बहू योगिता बिहानी ने कुछ ऐसा कर दिया कि एक्ट्रेस को गुस्सा आ गया।
इस वॉग के स्पेशल एपिसोड की आर्यमन सेठी की मंगेतर और अर्चना पून सिंह की होने वाली बहू योगिता बिहानी ने होस्टिंग की। एक शानदार रेड कारपेट इवेंट रखा जिसमें परिवार के हर सदस्य ने ड्रेस कोड के साथ एंट्री की। लेकिन जब आर्यमन रेड कारपेट पर आए तो योगिता ने उन्हें चिढ़ाया क्योंकि ड्रेस कोड के हिसाब से उन्होंने कपड़े नहीं पहने हुए थे। इसी बीच जब योगिता ने अवार्ड के विनर्स का ऐलान शुरू किया तो अपनी सास अर्चना पूरन सिंह को आंटी कहकर बुलाया। वो बोली शुरू करते हैं आज के अवार्ड्स और हमारी पहली प्रेजेंटर आ रही हैं। आंटी लेकिन यह आंटी शब्द अर्चना को अच्छा नहीं लगा और वो तुरंत योगिता के कान में फुसफुसा कर बोली यह कोई तरीका होता है इंट्रोड्यूस करने का। आंटी नहींअर्चना पूरन सिंह बोलो और एंट्री थोड़ी ब्रांड अनाउंस करो।
बता दें यह सब कुछ मजाक मस्ती में हो रहा था। ना अर्चना सीरियस थी और ना ही योगिता। जैसा [संगीत] कि तस्वीरों में देखा जा सकता है कि सारा परिवार खूब हंस रहा है और एक दूसरे की टांग खिंचाई कर रही है। इस मजाकमस्ती के बाद अर्चना पून सिंह और उनके परिवार ने गोल्ड प्ले बटन मिलने का जश्न मनाया। अर्चना ने अपने करियर और जिंदगी के स्ट्रगल के बारे में भी बताया।
अर्चना बोली यह जगह मुझे हमेशा उन दिनों की याद दिलाती है जब मैं स्ट्रगल कर रही थी। उस समय नरिमन पॉइंट और मरीन ड्राइव में बहुत सारी मॉडलिंग और विज्ञापन एजेंसियां हुआ करती थी।
मैं मॉडल बनने की कोशिश कर रही थी और हम अपनी तस्वीरें लेकर एक एजेंसी से दूसरी एजेंसी जाया करते थे। क्योंकि तब ऐसी कोई तकनीक उपलब्ध नहीं थी जिससे आप अपनी तस्वीरें भेज सकें। अर्चना के स्ट्रगल और सक्सेस की कहानी सुनकर परिवार के साथ-साथ फैंस भी इमोशनल नजर आए और उनके लिए गर्व महसूस कर रहे थे।
