35 की एक्ट्रेस बनी कृष्ण भक्त, भक्ति की राह पर चल बदला नाम।

कृष्ण भक्त बनी 35 की एक्ट्रेस। भक्ति की राह पर चल बदला नाम। स्पिरिचुअल जर्नी की नई शुरुआत पर हसीना ने की खुलकर बात। घंटों मंदिरों में बैठ पूजा पाठ करना बन गया है नया पैटर्न।

विदेशी एक्ट्रेस की आध्यात्मिक जर्नी से इंप्रेस हुए फैंस लुटा रहे भर-भर कर प्यार। जी हां, तो 35 की उम्र में कृष्ण भक्त बनी एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि एली अब्राम है। सालों से बड़े पर्दे पर दर्शकों को एंटरटेन करने वाली विदेशी एक्ट्रेस एली अब्राम इन दिनों अपनी स्पिरिचुअलिटी की राह पर चल पड़ी हैं।

और इसी के चलते खूब खबरों का हिस्सा भी बन गई है। और अब एक्ट्रेस एक कृष्ण भक्त भी बन गई हैं। कृष्ण भक्ति की राह पर चलने और कृष्ण से अटूट प्रेम करने वाली खूबसूरत 35 साल की एली अब घंटों मंदिरों में बैठ पूजा पाठ करती हैं। और तो और गौर करने वाली बात तो यह भी है कि एली अब्राहम इसे आम मंदिर दर्शन नहीं बल्कि एक गहरा और निजी भावनात्मक कारण बताती हैं।

कृष्ण भक्ति में लीन एली अब्राम ने अपना नाम भी बदल लिया है और अब वह एली से कृष्णा बन गई हैं। और यह नया नाम और नई पहचान एक्ट्रेस को उनकी अंकल ने दी है। जी हां, अपनी कृष्ण भक्ति पर बात करते हुए एली ने बातचीत भी की और बताया कि मैं कृष्ण कॉन्शियसनेस में बहुत विश्वास करती हूं।

भगवान कृष्ण से मेरा बहुत सुंदर कनेक्शन है। जब से मैं भारत आई हूं तब से मैं इन चीजों को सीख रही हूं। मेरे अंकल ने मुझे कृष्णा नाम दिया है और वहीं से मेरी नई जर्नी शुरू हुई है। आगे अपनी बातचीत में अली ने इस बात का जिक्र भी किया कि उन्हें मंदिर में बैठकर काफी देर तक शांत माहौल में भक्ति और ऊर्जा को महसूस करना काफी अच्छा लगता है। और 35 साल की अली अब्राहम अक्सर ही इसन मंदिर जाती रहती है।

पब्लिक इवेंट पार्टी छोड़ कृष्ण भक्ति कर एली अब्राहम अपने बिजी प्रोफेशनल लाइफ से थोड़ा सा ठहराव भी महसूस करती हैं और भगवान कृष्ण की भक्ति और पूजा पाठ कर एक्ट्रेस निजी और आत्मिक ठहराव भी महसूस करती हैं। तो अब 35 साल की विदेशी एक्ट्रेस एली अब्राम की कृष्ण भक्ति देख ना सिर्फ लोग खुशी से गदगद हो रहे हैं बल्कि एली की खूब तारीफ करते हुए भी नजर आ रहे हैं। आपको बताते चले कि स्वीडिश मूल की एक्ट्रेस एली अब्राहम 35 साल की हैं। तो वहीं जानकारी के लिए बता दें कि एली अब्राहम ने साल 2013 में आई फिल्म मिक्की वायरस से अपनी करियर की शुरुआत की थी और इसमें मनीष पॉल के साथ स्क्रीन शेयर की थी।

हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप रही थी। इसके बाद भी एली अब्राहम ने हार नहीं मानी और लगातार अपने हार्ड वर्क और कड़ी मेहनत के बाद साल 2015 में उन्हें बड़ा ब्रेक मिला और कपिल शर्मा के साथ फिल्म किस-किस को प्यार करूं मैं काम करने का मौका मिला और उन्होंने अच्छी एक्टिंग कर सभी का दिल भी जीत लिया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही और अब्राहम हीरोइन बन गई।

इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया और आज भी साउथ से लेकर बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों में वो अपने अंदाज से रंग भरती हुई नजर आती रहती हैं। तो बात करें एली अब्राहम के बारे में तो बता दें कि अब तक उन्होंने 33 से ज्यादा फिल्मों और सीरीज में काम किया है और अपने धमाकेदार डांस से भी एली सभी के दिलों पर राज करती है।

Leave a Comment