देश में ऑनलाइन गेम के खिलाफ कार्यवाही अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है। जांच एजेंसियां उन चेहरों तक पहुंच रही हैं जिनका प्रभाव करोड़ों लोगों पर है। प्रवर्तन एजेंसियों का फोकस सिर्फ पैसों पर नहीं बल्कि उस नेटवर्क पर भी है जो डिजिटल प्लेटफार्म के जरिए भरोसे और सरकारी नियमों को चुनौती दे रहा है।
देश के सबसे बड़े सितारे क्रिकेट का सिक्सर किंग बॉलीवुड की चमकती दुनिया लेकिन आज इन सब पर ईडी का शिकंजा कसा सोनू सूद उर्वशी रौतीला युवराज सिंह और कई बड़े नाम शामिल हैं। करोड़ों की संपत्ति अटैच कर दिया गया। मामला अवैध ऑनलाइन एप्स वन एक्स बेड से जुड़ा है।
वन एक्स बेड खुद को ग्लोबल बुकिंग बताता है। 18 साल का अनुभव 70 भाषाओं में व्यवसाय हजारों खेलों पर दांव लगाता है। लेकिन हिंदुस्तान में ऑनलाइन गेमिंग का काला धंधा बिना किसी सरकारी अनुमति के धड़ल्ले से चल रहा था। अधिकारी की जांच में अवैध प्रमोशन और मनी का नेटवर्क का खुलासा हुआ।जिसके बाद अधिकारी ने पीएमएलए 2002 के तहत बड़ा एक्शन लिया। वन एक्स मामले से जुड़े मनी केस में कारवाई की गई है।
जिन लोगों की संपत्तियां अटैच की गई हैं उनमें युवराज सिंह, रॉबिन उथप्पा, उर्वशी रतेला, सोनू सूद, मिमी चक्रवर्ती, अंकुश हाजरा और नेहा शर्मा के नाम शामिल हैं। अब आपको बताते हैं कि सितारे की कितनी संपत्ति पर अधिकारी का बुलडोजर चला।
युवराज सिंह 2.5 करोड़ रॉबिन उथप्पा 8.26 लाख उर्वशी रौतीला 2.02 करोड़ सोनू सूद ₹1 करोड़ नेहा शर्मा 1.26 करोड़ मेमी चक्रवर्ती ₹59 लाख अंकुश हाजरा 47.20 लाख क्रिकेटर्स फिल्मी स्टार्स यहां तक कि पूर्व सांसद भी ईडी की निशाने पर आ गए। ईडी की यह पहली कारवाई नहीं है। इससे पहले भी कई बड़े नामों के खिलाफ एक्शन हुआ है। शिखर धवन 4.55 करोड़ सुरेश रैना 6.64 करोड़ की संपत्ति को अधिकारी ने अटैच किया। अब तक वन एक्स बेड केस में ₹19 करोड़ से अधिक की संपत्ति अटैच की गई है।
सूत्रों के मुताबिक जांच का दायरा तेजी से बढ़ रहा है। ईडी को शक है कि इन प्रमोशंस के जरिए युवाओं को सट्टे की लत और देश को करोड़ों का नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई। सूत्रों के मुताबिक आने वाले दिनों में कई और बड़े नाम पूछताछ के दायरे में आ सकते हैं। सिर्फ वन एक्स बैठी नहीं ईडी ने देश भर में कई बड़े सर्च ऑपरेशन किए।
जिसमें 4.68 करोड़ कैश, 5.9 किलोसोने के बिस्किट, 313 किलो चांदी, 50 से अधिक पासपोर्ट और लग्जरी कारें जब्त की गई हैं। यह सिर्फ शुरुआत है। चमक-दमक के पीछे अगर काला पैसा है तो अधिकारी की नजर से कोई नहीं बच सकता। यह कारवाई सिर्फ सितारों के खिलाफ नहीं बल्कि एक सख्तसंदेश है।
