अहमदाबाद में ट्रैफिक पुलिस द्वारा महिला पर हाथ उठाने के केस में, पीड़िता का बयान आया सामने।

कानून और कायदा लोगो की सुरक्षा के लिए हमे हमे जरूरत के वक्त इसका इस्तमाल करना चाहिए ये हमने कई बार सुना है लेकिन आज उन्ही बातो को झूठा साबित करता एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दरअसल गुजरात क्या अहमदाबाद शहर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें ट्रैफिक पुलिस एक महिला को जोर से थप्पड़ मारता हुआ दिखाई दे रहा है।

इस वीडियो ने वायरल होने के बाद से ही लोगों में कानून और व्यवस्था एवं प्राकृतिक पुलिस के प्रति काफी सवाल खड़े कर दिए है। उसी के साथ-साथ इस वीडियो के बाद पीड़ित महिला का बयान सामने आया है।

मीडिया एजेंसी से बात करते हुए महिला ने अपने इंटरव्यू में बताया की ट्रैफिक पुलिस ने पहले तो उनको रास्ते पर रोक उनसे लाइक की डिमांड, लाइसेंस निकालने में देरी होने के कारण पुलिसकर्मी महिला पर चिल्लाने लगा।

महिला का कहना है कि पुलिस के चिल्लाने के बाद उन्होंने पुलिस से उनका आई कार्ड मांगा, जिस पर पुलिस कर्मी ने महिला को जोर से सबके सामने थप्पड़ मारा था।

महिला का कहना है कि इस थप्पड़ के बाद उसके चेहरे पर एक और सूजन आ गई थी, आंख के पास से निकल रहा था। पीड़ित महिला का कहना है कि उन्होंने इस पूरी घटना का वीडियो बनाया था जिसके बाद इस पुलिस करने की शिकायत करने के लिए उन्होंने पुलिस स्टेशन में फोन भी किया था।

इसके बाद एक पुलिसकर्मी खुद उसे घटनास्थल पर पहुंचा और उन्होंने उसे महिला को पुलिस स्टेशन चलने के लिए कहा था। महिला का कहना है कि जब वह पुलिस स्टेशन गए तो पुलिस कर्मी ने एफआईआर दर्ज करने से मना कर दिया। इसके बाद बड़े अफसर को बुलाया गया। लेकिन उन्होंने इस बात को यह कहकर खारिज किया कि उसे वक्त पुलिसकर्मी टेंशन में होगा।

बता दे कि इस वक्त उस ट्रैफिक पुलिस को सस्पेंड कर दिया गया है और उसके खिलाफ एक्शन भी लिए गए हैं।

Leave a Comment