अक्षय खन्ना ने अपनी एक्टिंग का लोहा तो बॉर्डर, ताल, दिल चाहता है जैसी फिल्मों से ही मनवा दिया था। मगर छावा और धुरंधर से उन्हें वह पहचान मिली जिसके वो हमेशा से हकदार थे। रणवीर सिंह स्टारर धुरंधर ने उन्हें फैन फेवरेट बना दिया है। हर जगह अक्षय और उनके रहमान डकैत वाले किरदार का ही जिक्र है।
हाल ही में कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छावड़ा ने बताया कि उन्होंने अक्षय और बाकी एक्टर्स को फिल्म में किस तरह कास्ट किया था। अक्षय अपने किरदार के बारे में सुनकर कितने उत्साहित थे यह भी बताया। इंडियन एक्सप्रेस से हुई बातचीत में मुकेश ने कहा, वह बाप है। अक्षय खन्ना बाप है सबका। इस वक्त इंटरनेट पर छाए हुए हैं अक्षय। धुरंधर रिलीज होने के बाद से पूरा सोशल मीडिया अक्षय खन्ना के नाम पर हो चुका है। Facebook, Instagram, Twitter हर तरफ उन्हीं के चर्चे हैं। लोग उनके डांस, उनकी एंट्री की ही बातें कर रहे हैं। वो सीन वो एंट्री शॉट देते वक्त खुद अक्षय को भी अंदाजा नहीं था कि वो सीन इतना पॉपुलर होने वाला है। वो तो सिर्फ अपने काम पर फोकस कर रहे थे। इस बातचीत में मुकेश छाबड़ा ने बताया कि अक्षय को फिल्म का नरेशन देने के बाद क्या हुआ। उन्होंने कहा, “नरेशन सुनने के बाद अक्सर एक्टर्स कुछ दिन का वक्त लेते हैं। मगर अक्षय ने कहा, “आज ही मैं यह पढ़ लेता हूं पूरी स्क्र।” और अक्षय उन एक्टर्स में से नहीं है जो आज पढ़ लेता हूं बोलकर कन्नी काट ले। और फिर कई दिन तक आपको टालते रहे। वो अपनी बात से पलटते नहीं है। यह उनकी सबसे अच्छी बात है कि फिल्मों से जुड़ी फैसले खुद करते हैं। इसके लिए किसी टीम पर निर्भर नहीं करते।
मुकेश छाबड़ा ने बताया कि अक्षय खन्ना के बाद राकेश बेदी की कास्टिंग ने उन्हें सबसे ज्यादा तारीफें दिलाई। मुकेश ने कहा, “आकल हर दूसरा डायरेक्टर प्रोड्यूसर जो मुझसे मिल रहा है, वह राकेश बेदी का नंबर मांग रहा है। लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं। इनमें से कुछ उन्हें कास्ट भी करने वाले हैं। उन्होंने जमील जमाली के कैरेक्टर में जो ह्यूमर डाला है वो उनका अपना इंप्रोवाइजेशन है।
स्क्रिप्ट में ऐसा कुछ नहीं था। मुझे लगता है कि धुरंधर में उन्होंने खुद को रिीवर किया है। धुरंधर में अर्जुन रामपाल, आर माधवन, दानिश पंडोर, गौरव गेरा और नवीन कौशिक ने भी काम किया है। बकौल मुकेश छाबड़ा फिल्म की कास्टिंग प्रोसेस लगभग डेढ़ साल चली और सिवाय अक्षय खन्ना के कोई भी एक्टर मेकर्स की पहली पसंद नहीं था।
बहरहाल इस फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो 18 दिसंबर शाम 7:00 बजे तक इसने 14.85 करोड़ कमा लिए थे। यह खबर लिखे जाने तक 14 दिनों का इंडिया कलेक्शन 452.1 करोड़ का हो चुका है। तमाम जानकारी जुटाई अंकिता जोशी ने कैमरे के पीछे है आलोक।
