बिलियन डॉलर कंपनी में ‘नौकरी’ करता है माधुरी दीक्षित का बेटा, छोटे ने बॉलीवुड को कहा सर्कस!

डॉक्टर पिता पर गए हैं माधुरी दीक्षित के दोनों बेटे एजुकेशन के साथ-साथ करियर पर फुल फोकस। बिलियन डॉलर कंपनी में काम करता है बड़ा तो छोटे को फिल्मी दुनिया लगती है सर्कस। कब होगा बॉलीवुड डेब्यू?

माधुरी दीक्षित ने दिया बेटों का जवाब। बॉलीवुड में हर साल एक नए स्टार किट की एंट्री हो रही है। जैसे ही बच्चे 18 साल पार करते हैं, उनके डेब्यू की चर्चाएं तेज हो जाती हैं। इसी बीच बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित के बच्चों के बॉलीवुड डेब्यू की भी खूब बातें हो रही हैं।

दरअसल माधुरी के बड़े बेटे अरिन ने 22 साल के हो गए हैं और उनकी ग्रेजुएशन भी पूरी हो गई है और छोटे बेटे रेयान 20 साल के हो गए हैं। जिसके चलते एक्ट्रेस से पूछ लिया गया कि आखिर कब होने वाली है आर्यन और रेयान की फिल्मों में एंट्री जिसके जवाब में माधुरी ने जो कहा सभी लोग हैरान रह गए। एक तरफ बड़े बेटे एक बिलियन डॉलर कंपनी में काम कर रहे हैं। और दूसरे ने तो बॉलीवुड में कोई दिलचस्पी दिखाई ही नहीं।

नैने परिवार को फिल्मी दुनिया सर्कस लगने लगा है। जी हां आपने बिल्कुल सही सुना। पूरा मामला आपको विस्तार से बताते हैं कि आखिर क्यों बॉलीवुड छोड़ माधुरी के बच्चों ने आम जिंदगी चुनी है। 80 से 90ज के दशक में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पर राज करने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित इस वक्त अपने कुछ स्टेटमेंट्स को लेकर सुर्खियों में हैं।

जिसमें उन्होंने अपने बच्चों की इच्छा, उनके करियर और बॉलीवुड को सर्कस बता दिया है। माधुरी ने बताया कि दोनों बेटों के करियर पाथ फिल्म इंडस्ट्री से बिल्कुल अलग है। बड़े बेटे अरिन ने 2024 में ग्रेजुएशन पूरी कर ली थी और अब वह एप्पल कंपनी में नौकरी कर रहे हैं। इस बातचीत में उन्होंने कहा कि अरिन एप्पल में नॉइस कैंसिलेशन से जुड़े किसी प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं।

एक्ट्रेस ने बताया कि अरिन के शुरू में फिल्मों में आने के कुछ संकेत थे लेकिन उन्हें लगता था कि उनका जुनून संगीत है। वो अपना संगीत खुद प्रोड्यूस करते हैं और छोटा बेटा स्टेम में है। वो टेक्नोलॉजी और इंजीनियरिंग और मैथ में है। रेयान फिलहाल यूनिवर्सिटी ऑफ सर्दन कैलिफोर्निया में पढ़ाई कर रही हैं। जब एक्ट्रेस से यह पूछ लिया गया कि क्या उन्होंने जानबूझकर बेटों को लाइमलाइट से दूर रखा? तो माधुरी ने जवाब दिया, मैंने उन्हें दूर नहीं रखा।

जब वो मेरे साथ आना चाहते थे तो मैं ले जाती थी। अगर नहीं तो उनका सम्मान करती थी। जब हम अमेरिका से लौटे, वो छ और आठ साल के थे। मेरे बच्चे अलग हैं। छोटा वाला इस पूरे सर्कस में बिल्कुल रुचि नहीं रखता। अब तो यह सर्कस है। कहीं भी निकलो तो बड़ा वाला ज्यादा ओपन है। दोनों ही कभी इस इंडस्ट्री से जुड़े नहीं रहे।

वहीं एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की अगर बात करें तो माधुरी दीक्षित की वेब सीरीज मिसेज देश पांडे 19 दिसंबर 2025 को रिलीज हो गई है। माधुरी की आने वाली फिल्म मां बहन भी चर्चा में है। इसमें माधुरी के साथ तृप्ति डिमरी, रविकिशन और धरना दुर्गा मुख्य भूमिकाओं में है। यह कॉमेडी ड्रामा है जो मां और बेटी के रिश्ते पर आधारित है।

Leave a Comment