भारती सिंह की हुई इमरजेंसी डिलिवरी, शूटिंग से पहले बिगड़ी हालत।

भारती की हुई इमरजेंसी डिलीवरी। आननफानन में करवाया गया अस्पताल में भर्ती। 19 दिसंबर की सुबह लाफ्टर शेफ के सेट पर जाने की कर रही थी तैयारी। अचानक बिगड़ गई भारती की तबीयत। शूटिंग से ऐन पहले बन गई पैनिकिक की सिचुएशन। भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के परिवार में इस वक्त खुशियों का माहौल है। आखिर हर्ष और भारती का बेबी लिंबाचिया नंबर टू जो आ गया है।

19 दिसंबर की सुबह भारती ने अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया है। बेटी की चाहत रखने वाली भारती और हर्ष ने इस बार भी बेबी बॉय को वेलकम किया है। फैंस अपने चहेते कपल पर छप्पड़ फार प्यार की बरसात कर रहे हैं। साथ ही गोला के छोटे भाई की मुंह दिखाई जल्द से जल्द करवाने की डिमांड भी कर रहे हैं। और इन्हीं बधाइयों के दौर के बीच भारती की डिलीवरी को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारती की इमरजेंसी डिलीवरी हुई है। बताया जा रहा है कि भारती की ड्यू डेट में अभी कुछ [संगीत] दिन बाकी थे।

यानी कि बेबी के आने में अभी वक्त बाकी था। वहीं प्रेगनेंसी में भी लगातार काम कर रही भारती को 19 दिसंबर की सुबह अपने शो लाफ्टर शेफ की शूटिंग के लिए पहुंचना था। जिसकी तैयारियां भी पूरी कर ली गई थी। [संगीत] लेकिन सुबह के समय अचानक भारती का वाटर बैग ब्रेक हो गया। उन्हें असहज महसूस होने लगा। जिसके बाद मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति बन गई। उन्हें आननफानन में अस्पताल ले जाना पड़ा। डॉक्टरों की निगरानी में बाद में उनकी डिलीवरी करवाई गई। समय पर इलाज मिलने की वजह से मां और बेबी बॉय दोनों सुरक्षित बताए जा रहे हैं। लेकिन इससे पहले पैनिकिक की सिचुएशन बन गई थी। सब कुछ इतना जल्दी हुआ कि भारती के साथ हर खुशी और गम में साथ रहने वाले उनके दोस्तों को भी एक्ट्रेस के मां बनने की खबर मीडिया से मिली। देखिए सभी के रिएक्शन। जब तेजस्वी और ईशा को मासी बनने की बधाइयां दी गई तब दोनों कैसे दंग रह गई। तेजस्वी जी मौसी बन गई। और ऐसी ही हैरानी अली गोनी को भी हुई बाबा बनने वाला बन गए बन गया यार इनको सब पता है हमें नहीं पता है मिठाई मिलेगा ने फ़ किया था बच्चे हो गए हालांकि दूसरी बार मामा बने कृष्णा बेहद खुश नजर आए उन्होंने तो सुबह सवेरे ही भारती से वीडियो कॉल पर बात भी कर ली। मामा बन गए कृष्णा भाई।

मामा जी मामा जी मुबारक हो। अरे सबसे बहुत-बहुत मुबारक भारती और हर्ष दोनों को। आज भारती से वीडियो कॉल पे बात हुई इसलिए हम लोगों ने। अब लाफ्टर क्वीन के घर खुशियां आए और लाफ्टर शेफ के सेट पर जश्न ना हो ऐसा कैसे हो सकता था? सभी ने मिलकर जमकर मिठाइयां बांटी और पेप्स का मुंह भी मीठा करवाया। तरबूज मक्खन तरबूज ये तुमने जो बनाया था वो वही है खा के देखो यह वही है लीजिए लीजिए मिठाई लीजिए भारती को बेटा हुआ भाई मक्खन मिठाई खाओ अरे मक्खन मिठाई है सर आगरे का अरे अली मुझको तो खिलाओ जितने आगरे से लेके आया हूं मुझको तो खिलाओ अब गोला और बारू दोनों आगरा हो ये लो ये लो वाह क्या बात है ये लो ये लो ये लो का चीकू का भी फ्रेंड आ गया। मेरे को बहरहाल आपको

बता दें कि शादी के 3 साल बाद 41 साल की उम्र में भारती ने अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया है। भारती सिंह ने इससे पहले साल 2022 में अपने पहले बेटे लक्ष्य को जन्म दिया था। लक्ष्य को सभी प्यार से गोला बुलाते हैं। भारती और हर्ष अपने दूसरे बच्चे का नाम भी पहले ही रिवील कर चुके हैं। कपल ने अपने सेकंड बेबी के लिए काजू नाम चुना है और अब काजू दुनिया में आ गया है।

Leave a Comment