अंबानी स्कूल के एनुअल फंक्शन में बच्चों संग पहुंचे सितारे। शाहिद कपूर से लेकर करीना कपूर ने की शिरकत। बेटी सुहाना संग किंग खान ने मारी ग्रैंड एंट्री। अपने ट्विंस का हौसला बढ़ाने पहुंचे करण जौहर। फरा खान पूजा डडलानी ने दिए लाडली बेटियों संग खूब पोज़। मुंबई में बीती रात सितारों की जगमगाहट से रोशन रही।
मौका था धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के एनुअल डे का जिसमें बॉलीवुड के नामचीन सितारे अपने बच्चों का हौसला बढ़ाने पहुंचे। साल का यह दिन ऐसा होता है जिसमें शाहरुख खान से लेकर करीना शाहिद स्टेज पर नहीं बल्कि ऑडियंस में बैठे हुए नजर आते हैं और अपने बच्चों की परफॉर्मेंस पर तालियां बजाते हुए दिखाई देते हैं। तो चलिए आपको 2025 के एनुअल फंक्शन की कुछ झलकियां दिखाते हैं जिसे देखने के बाद आपका भी दिल खुश हो जाएगा। तो सबसे पहले बात करते हैं बॉलीवुड की बेबो की जो अपनी बहन करिश्मा कपूर के साथ बेटे तैमूर का हौसला बढ़ाने पहुंची। हर साल करीना कपूर अपने बच्चों को चेयर करने उनके एनुअल डे पर जरूर आती हैं।
और एक्ट्रेस का यही अंदाज उनके फैंस का दिल जीत लेती है। इस मौके पर बेबो कैजुअल अवतार में नजर आईं। पिंक शर्ट और ब्लू डेनिम में बेबो कमाल लग रही थी। वहीं करिश्मा कपूर ने ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी हुई थी जिस पर फ्लावर प्रिंट देखा जा सकता है। इसी बीच करीना कपूर के साथ उनके खास दोस्त और बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर करण जौहर को भी देखा जा सकता है। जो अपने ट्विंस को सपोर्ट करने पहुंचे हुए थे। करीना कपूर और करण जौहर पूरे फंक्शन में ज्यादातर साथ-साथ ही थे। इसी बीच डायरेक्टर ने एक स्नेक पीक भी शेयर किया जिसमें वह दिखा रहे हैं कि करीना कपूर बड़े ही चाव से समोसा खा रही हैं। बेबो का समोसा खाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा वायरल हो रहा है। करन के आउटफिट की अगर बात करें तो उन्हें ब्राउन लेदर जैकेट और येलो ग्लासेस में देखा जा सकता है। वो एकदम कूल डेड वाले अवतार में पहुंचे हुए थे। और जब मीरा और शाहिद कपूर ने अंबानी के एनुअल फंक्शन में एंट्री मारी तो सारी की सारी लाइमलाइट ही चुरा ली। शाहिद कपूर और मीरा कपूर एक साथ स्कूल का एनुअल फंक्शन अटेंड करने पहुंचे।
इस दौरान शाहिद कैजुअल लुक में काफी कूल दिख रहे थे। उन्होंने ग्रे टीशर्ट और ब्लैक लूज पट पहना हुआ था और वहीं पत्नी मीरा ने क्लासी आउटफिट कैरी किया। मीरा को पर्पल कॉर्ड सेट में देखा जा सकता है। शाहरुख खान भी परिवार के साथ अपने शहजादे अब्राहम खान को चेयर करने आए। आप देख सकते हैं जैसे ही किंग खान की कार स्कूल पहुंची पैप्स ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया। अब्राहम का हौसला बढ़ाने बहन सुहाना और मां गौरी खान भी पहुंची थी।
कहते हैं शाहरुख कितने ही बिजी क्यों ना हो अपने बच्चों के खास दिन पर वह हमेशा मौजूद रहते हैं और यह वीडियो इस बात का प्रूफ है। इसी बीच उनकी मैनेजर पूजा डडलानी को भी स्पॉट किया गया। वो अपनी बेटी का हौसला बढ़ाने आई थी। शाहरुख का बेटा और उनकी मैनेजर पूजा की बेटी दोनों ही अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ते हैं।
वहीं फराह खान भी अपनी बेटी को चेयर करने एनुअल डे पर आई थी और उन्होंने अपनी लाडली बेटी के साथ पैप्स के कैमरों के सामने खूब पोज़ दिए। जैसा कि सभी जानते हैं फरहा ट्रिपलेट्स की मां है और इस एनुअल डे के मौके पर डायरेक्टर अपने तीनों बच्चों की बचपन की फोटो वाली टीशर्ट पहन कर आई थी। इस टीशर्ट ने फैंस का खूब ध्यान खींचा। ब्यूरो रिपोर्ट ई2
