हाल ही में रिलीज हुई फिल्म धुरंधर ने सोशल मीडिया और लोगो के बीच खूब हल्ला मचाया है। चारो और इस फिल्म की चर्चा हो रही है। काफी एक्टर्स है जिनका फिल्मी करियर इस फिल्म की वजह से ऊपर उठा है। यही वजह है कि रहमान और कुछ अन्य बदमाशो के जीवन पर आधारित इस फिल्म की चर्चा न केवल जनता बल्कि फिल्म स्टार्स भी कर रहे है।
इस में एक नाम प्रीति जिंटा का भी है। एक्ट्रेस ने फिल्म की जमकर तारीफ की है।सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने फिल्म की तारीफ में एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया है. प्रीति लिखती हैं कि ये फिल्म बिल्कुल रॉ और रियल है. पोस्ट पर डायरेक्टर आदित्य धर ने भी कमेंट करके उनका शुक्रिया अदा किया है.
फिल्म धुरंधर की तारीफ करते हुए एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘आज का दिन मेरे लिए बहुत खास रहा. काफी लंबे समय बाद मैने कोई फिल्म थिएटर में अकेले बैठकर देखी और वो भी हाउसफुल शो में. साढ़े तीन घंटे कब बीत गए, इसका एहसास ही नहीं हुआ. ये सफर किसी रोलरकोस्टर राइड जैसा था और लंबे समय बाद ऐसी बेहतरीन फिल्म देखने का मौका मिला. धुरंधर रॉ है, रियल है और दिल से बनी हुई फिल्म है. इसे दोबारा देखने का मन अभी से कर रहा है।
आगे एक्ट्रेस ने कहा कि, ‘इस फिल्म का हर किरदार अपनी छाप छोड़ता है. रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर, माधवन, अर्जुन रामपाल और सारा अर्जुन सभी शानदार हैं. म्यूजिक बेहतरीन है. ये फिल्म नहीं है, बल्कि हर उस देशभक्त के लिए लिखा गया एक लव लेटर है, जो देश की रक्षा के लिए खतरे के सामने खड़ा होता है. डायरेक्टर आदित्य धर ने दिल से काम किया है और ये फिल्म बड़े पर्दे पर देखी जानी चाहिए.’
प्रीति के इस पोस्ट के जवाब में आदित्य धर ने भी बहुत कुछ कहा। उन्होंने लिखा: हाय प्रीति मैम,आपके शब्दों मेरे लिए बहुत मायने रखते हैं. जब कोई फिल्म जो विश्वास और दिल से बनाई गई हो वो किसी ऐसे व्यक्ति तक पहुंचती है जो सिनेमा को वैसे ही महसूस करता है जैसे आप करते हैं तो इसका बहुत मतलब होता है. धुरंधर उन अनगिनत अनजान पुरुषों और महिलाओं की है जिन्हें आपने इतनी खूबसूरती से सराहा है -उन्हें देखने के लिए और हमें देखने के लिए धन्यवाद. शब्दों से परे आभारी जय हिन्द.’
