विक्की जैन और अंकिता के ठिकानों की अधिकारियों ने ली तलाशी।

टीबी की फेमस बहू अंकिता लोखंडे और उनके बिजनेसमैन पति विक्की जैन के घर छापा पड़ा है। चौथी वेडी एनिवर्सरी के दिन ही दोनों के रंग में भंग पड़ गया। अंकिता और विक्की सहित उनका परिवार कानूनी पचड़े में फंस गया है। यह बात जगजाहिर है कि अंकिता के पति विक्की जाने-माने बिजनेसमैन हैं। देश विदेश में उनका कारोबार फैला हुआ है। विक्की बिलासपुर से हैं और वहीं से उनकी फैमिली सारा बिजनेस हैंडल करती है।

अब जीएसटी विभाग ने अंकिता के ससुराल बिलासपुर में छापेमारी की है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो छत्तीसगढ़ विभाग ने विक्की जैन के बिलासपुर स्थित घर और उनके कारोबारी ठिकानों पर गहरी तलाशी ली। उनके घर और ठिकानों पर कई अधिकारियों ने एक साथ धावा बोला और एक-एक फाइल खंगाली।

इस छापेमारी की वजह से विक्की और उनके परिवार को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। अधिकारियों को शक है कि कोयला कारोबार में टैक्स कलेक्शन में हेराफेरी की गई है।

विक्की जैन का परिवार कोयले के बड़े व्यापारियों में गिना जाता है। इस कार्यवाही के बाद बताया जा रहा है कि विक्की जैन के परिवार ने कथित तौर पर ₹27.7 करोड़ की राशि सरकारी खजाने में जमा कराई है।

हालांकि इस बड़ी और रकम जमा करने को लेकर अभी तक कपल या उनके परिवार की तरफ से कोई ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया गया है। कानूनी झमेली की खबर से ठीक पहले अंकिता और विक्की अपनी शादी की चौथी सालगिरह मना रहे थे।

अंकिता ने एक इमोशनल वीडियो पोस्ट करते हुए विक्की के साथ अपने सफर को शेयर किया था। उन्होंने कैप्शन में लिखा था हमारे एक साथ 4 साल। साथ-साथ हम सीखते आगे बढ़ते गिरते और उठते रहे।

हमने अच्छे बुरे दिनों में एक दूसरे का हाथ थामे रखा और तब भी प्यार को चुना जब यह बिल्कुल आसान नहीं था। हमने जो बनाया है वह सिर्फ वक्त नहीं बल्कि प्यार, दोस्ती और घर है। फिलहाल इस छापेमारी ने विक्की और अंकिता को हिला कर रख दिया है।

Leave a Comment