सोशल मीडिया पर पायल गेमिंग के नाम से जुड़ा दुबई लीग तेजी से वायरल हो रहा है। अगर आपके पास भी यह वीडियो आया है तो जरा सावधान हो जाइए। दरअसल इस वीडियो की सच्चाई कुछ और है। सोशल मीडिया पर किसी का नाम ट्रेंड करना आज कितना आसान है उतना ही खतरनाक भी। एक वायरल चेहरा कब अफवाहों का शिकार बन जाए यह कोई नहीं जानता।
भारत की जानीमानी गेमर और कंटेंट क्रिएटर पायल गेमिंग के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है। जब अचानक उनके नाम के साथ दुबई लीग जैसे शब्द जोड़े जाने लगे। कमेंट सेक्शन में लिंक दो वीडियो कहां है जैसे सवालों की बाढ़ आ गई है। जबकि असल सवाल यह है कि क्या ऐसा कोई वीडियो वाकई मौजूद है? फैक्ट चेक में जो सामने आया वो ना सिर्फ चौंकाने वाला है बल्कि सोशल मीडिया की जहरीली मानसिकता को भी उजागर करता है।
एक यूजर ने लिखा पायल गेमिंग की एक वीडियो दुबई एमएमएस लीग बताकर 1 मिनट 20 सेकंड की वायरल हो रही है। खैर यह वीडियो एआई है या वास्तविक संदिग्ध है। खैर, मैं जब बीजीएमआई खोलता था तब गेम देखता था इनका। पहले भी पायल का फेक एआई वीडियो जारी हो चुका है। यह भी एआई वीडियो ही है।
कुछ लोगों ने अपनी शरारत दिखाते हुए कहा कि क्या आपने पायल गेमिंग का वीडियो देखा? कमेंट करें और वीडियो पाएं। वहीं अभिजीत नाम के एक यूजर ने लिखा आज पायल गेमिंग के नाम का एक वीडियो वायरल है। लेकिन इस वायरल क्लिप का पायल से कोई प्रमाणित संबंध नहीं पाया गया। वो एक स्थापित भारतीय गेमिंग कंटेंट क्रिएटर हैं।
जिनके कई लाख फॉलोवर्स हैं और इंटरनेट पर फैल रही अफवाहों से सावधान रहने की सलाह दी जाती है। एक और यूजर ने लिखा, "मैं एक आदमी हूं और मैं बुरी तरह से शर्मिंदा हूं।" किस तरीके से पायल का फेक एमएमएस वायरल किया जा रहा है और लोग इसको एंजॉय कर रहे हैं और खींच रहे हैं। वो किसी की बहन है, किसी की बेटी है। सबसे ज्यादा हर्ट कर रहा है कि लोग रीट्वीट और वीडियोस मांग रहे हैं। अगर कल आपके साथ भी ऐसा होता है तो आप क्या करेंगे? क्या इसको मजाक में लेंगे? बिकॉज़ ने लिखा पायल गेमिंग दुबई वायरल वीडियो मेरा दिल कहता है कि यह सच नहीं है। चलिए अब बात करते हैं कौन है पायल धरे उर्फ पायल गेमिंग?
पायल धरे भारत की सबसे पॉपुलर महिला गेमर्स में से एक है। छत्तीसगढ़ से ताल्लुक रखने वाली पायल ने 2019 में YouTube पर PUBG और बाद में BGMI स्ट्रीमिंग से पहचान बनाई। S8 UL स्पोर्ट्स से जुड़ने के बाद वह देश की टॉप स्ट्रीमर्स में गिनी जाने लगी और कई बार बेस्ट फीमेल गेमर जैसे खिताब जीत चुकी हैं। पायल की पॉपुलैरिटी सिर्फ गेमिंग तक सीमित नहीं रही। वह Samsung, OnePlus, AMD, MSI और IQO जैसे बड़े ब्रांड्स के साथ काम कर चुकी हैं। इस Instagram पर उनके 40 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं और 2024 में उन्हें मोबाइल स्ट्रीमर ऑफ द ईयर भी बताया गया। यहां तक कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उनके काम की सराहना कर चुके हैं। दुबई में हुई चैंपियन ट्रॉफी 2025 के दौरान जब पायल स्टेडियम में नजर आई, तो वो गेमिंग कम्युनिटी से बाहर भी चर्चा का विषय बन गई। क्रिकेट फैंस के बीच उनकी तस्वीरें और वीडियोस तेजी से वायरल हुए और यहीं से उनकी पहचान एक बड़े नॉन गेमिंग ऑडियंस तक पहुंच गई। इस पॉपुलैरिटी के बीच सोशल मीडिया पर दावा किया गया है।
कि पायल धरे से जुड़ा 1 मिनट 20 सेकंड का एमएफएससी वीडियो दुबई से लीक हुआ है। एक्स टेलीग्राम और Instagram पर भड़काऊ कैप्शन और संदिग्ध लिंक शेयर किए गए। जिनका मकसद सिर्फ और सिर्फ क्लिक और सनसनी फैलाना था। जांच में साफ हुआ है कि पायल धरे से जुड़ा कोई भी असली या वेरीफाई एमएमएस वीडियो मौजूद नहीं है। जो लिंक शेयर किए जा रहे हैं वो फिशिंग स्पैम या पूरी तरह से अनरिलेटेड है और किसी ऐसी वेबसाइट पर ले जाते हैं जहां से आपको हैक भी किया जा सकता है। कुछ वीडियोस और तस्वीरें एआईसी से बनाई गई डी फेक हैं जिन्हें जानबूझकर पायल के नाम से जोड़ा गया है। यह पहला मौका नहीं जब पायल धरे को ऐसे फर्जी एमएमएस दावों से जोड़ा गया। इससे पहले भी उनके नाम पर इसी तरह की अफवाएं फैलाई गई जिन्हें पूरी तरह झूठा साबित किया गया। इस बार भी पायल ने किसी भी तरह की घटना की कन्फर्मेशन नहीं की है।
पायल गेमिंग दुबई एमएमएस लीग से जुड़ा दावा पूरी तरह झूठा और भ्रामक है। यह एक सोची समझी ऑनलाइन बदनाम करने की कोशिश है। जिसमें एआई डी फेक और क्लिकबेट का इस्तेमाल किया गया है। एक्सपर्ट्स की सलाह है कि ऐसे अनवेरिफाइड दावों को ना शेयर करें। संदिग्ध लिंक से दूर रहें और भरोसेमंद सोर्सेस पर ही जानकारी के लिए निर्भर करें। सोशल मीडिया पर सनसनी नहीं सच सबसे जरूरी है।
