आंखों में गुस्सा चेहरे पर रब वही पुराने वाला तेवर धर्मेंद्र की मौत के गम से उभर कर काम पर लौटे सनी देओल गाली कांड के एक महीने बाद फिर किया मीडिया का सामना बॉर्डर 2 के टीजर लॉन्च इवेंट में सनी की दहाड़ ने लोगों को हिलाया तो देओल परिवार के चाहने वालों को यह नजारा सुकून देने वाला है।
पिता धर्मेंद्र के निधन के गम से उभर कर सनी देओल काम पर लौट आए हैं। वैसे भी वह कहते हैं ना द शो मस्ट गॉन। तो इसी पर अमल करते हुए सनी देओल इज बैक इन एक्शन।
जी हां 16 दिसंबर को विजय दिवस के मौके पर आज सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीतदोसांझ और आहान शेट्टी स्टारर फिल्म बॉर्डर 2 का मुंबई में धमाकेदार टीजर लॉन्च किया गया। खास बात तो यह रही कि बॉर्डर 2 के टीजर लॉन्च के लिए पूरे वेन्यू को एक वॉर जोन में तब्दील कर दिया गया था। आर्मी के बंकर से लेकर बंदूके और रॉकेट लॉन्चर तक यहां के माहौल ने ही लोगों को बॉर्डर वाली फील दे डाली और फिर आर्मी की जीप में एंट्री हुई सनी देओल की। सिर पर पगड़ी और सेना की वर्दी।
आर्मी के बैंड के शोर के बीच लेफ्टिनेंट जनरल फतेह सिंह का रोल निभा रहे सनी ने सेना की जीप में एंट्री की। इनके साथ जीप में सवार थेवरुण धवन और अहान शेट्टी जिन्होंने आते ही मोर्चा संभाल लिया। कंधे पर रॉकेट लांचर रख सनी ने ऐसी दहाड़ लगाई कि पड़ोसी मुल्क तक दुश्मनों के रोंगटे खड़े हो गए। वैसे बता दें कि पेप्राजी और मीडिया के लोगों से गाली गलौज करने के 1 महीने बाद सनी देओल मीडिया के सामने आए। धर्मेंद्र के निधन के बाद भी यह पहला मौका था जब सनी ने कैमरों का सामना किया।
धर्मेंद्र के निधन के 21 दिन बाद सनी ने मीडिया इवेंट जॉइ किया है। पापा की बीमारी और फिर निधन के गम से टूटे सनी देओल के चेहरे पर उदासी भी दिखी। इवेंट में कई बार सनी देओल अपना सिर नीचेकिए नजर आए और फिर ऐसा मौका भी आया जब अपनी फिल्म का एक डायलॉग बोलते बोलते सनी की आंखें भर आई। फैंस ने सनी के इन आंसुओं का कनेक्शन उनके पिता धर्मेंद्र से जोड़ दिया है।
हालांकि इस दौरान वो कैमरों के सामने मुस्कुराते भी दिखे लेकिन इस बार सनी की मुस्कान में खुशी का गम ज्यादा नजर आया। जैसे कि सनी ने काम पर वापसी तो कर ली है लेकिन अपने दर्द से वह अभी तक पूरी तरह से उभर नहीं पाए हैं। पहाड़ जैसे इस गम से बाहर आने में उन्हें वक्त लगेगा।
जानकारी के लिए बता दें कि बीते महीने जब धर्मेंद्र की तबीयत बिगड़ी थी तभी से सनी ने अपने कामसे ब्रेक ले लिया था और पापा की सेवा में जुट गए थे। 24 नवंबर को धर्मेंद्र के निधन के बाद तो सनी ने कैमरों से पूरी तरह से दूरी बना ली थी। हालांकि अब सनी का कैमरों से यह वनवास खत्म हुआ है और एक्टर एक बार फिर अपनी फिल्म की प्रमोशन में पूरी तरह से जुट गए हैं।
