तलाकशुदा एक्ट्रेस का छलका सिंगल पेरेंटिंग पर दर्द, जवान बेटी की चिंता में 45 की हसीना

बेटी की अकेले परवरिश कर रही तलाकशुदा एक्ट्रेस। सिंगल पेरेंटिंग पर छलका हसीना का दर्द। जवान बेटी की चिंता में हुई परेशान। काल कोठरी में बंद करने तक का भी किया जिक्र। टीवी एक्ट्रेस का खुलासा हुआ सोशल मीडिया पर वायरल। तो यहां हम बात कर रहे हैं छोटे पर्दे की आइकॉनिक टीवी सीरियल।

कुमकुम प्यारा सा एक बंधन में नजर आई जूही परमार के बारे में। छोटे पर्दे की दुनिया का बड़ा नाम बन चुकी 45 साल की जूही परमार ने प्रोफेशनल लाइफ में भले ही खूब सक्सेस हासिल की हो लेकिन पर्सनल लाइफ में तलाक का दर्द झेलने वाली एक्ट्रेस अब सिंगल पेरेंटिंग में चैलेंजेस को फेस कर रही हैं और हाल ही में तलाकशुदा जूही ने अपनी बेटी की अकेले परवरिश करने पर खुलकर बातचीत की है और बच्चों की अपब्रिंगिंग पर कई टिप्स देते हुए भी नजर आई हैं। जी हां, तलाकशुदा जूही परमार पेरेंटिंग पर बात करते हुए यह कहती हैं कि सिर्फ यही कहूंगी कि आप अपने बच्चों के पैर की बेड़ी ना बने बल्कि उनके विंग्स बने। तो आप देखेंगे कि आपके बच्चे कितना हाई फ्लाई कर सकते हैं। आपकी जो उम्मीदें हैं बच्चों से वह रखिए। लेकिन उनको यह भी बताइए कि आप फेल होते हो तो भी हम तुम्हारे साथ हैं। अगर बच्चा फेल होता है तो उसको बेहतर करने के लिए पुश करें ना कि उसका मोरल डाउन करें। उसको यह एहसास ना दिलाए कि तू फेल हो गया है तो अब तुझे कालकोठरी में बंद कर देंगे।

इतना ही नहीं अपनी बात को आगे भी कंटिन्यू रखते हुए और पेरेंटिंग पर अपना आईडिया शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने आगे यह भी कहा कि बच्चों को यह एहसास दिलाना कि तुमने मेरी नाक कटवा दी। नहीं, यह बहुत गलत है। बच्चों को सिखाइए कि उनका घर सेफ प्लेस है। बच्चों अगर सारी दुनिया के रिजेक्शन फेस करके आ रहा है, तो उसे बताइए कि उसका घर ही उसका सेफ प्लेस है और वह आपसे बात कर सकता है। घर पर बच्चों को हर तरह का सपोर्ट दें। उसे बाहर सपोर्ट ढूंढने ना दें। यही सही पेेंटिंग होती है। वो बाहर वालों से गलत राय नहीं लेंगे।

तो सुना आपने तलाक के 7 साल बाद बेटी की अकेले परवरिश कर रही जूही ने पेरेंटिंग पर खुलकर बात करते हुए मां-बाप को बच्चों को सही ट्रीट करने से लेकर सही पेेंटिंग की डेफिनेशन भी समझाई।

बहरहाल बात करें 45 साल की जूही परमार के बारे में तो बता दें कि एक्ट्रेस ने 15 फरवरी 2009 को एक्टर सचिन श्रॉफ के साथ जयपुर में शादी की थी और शादी के 4 साल बाद 2013 में सचिन और जूही ने पहली बेटी समायरा परमार श्रॉफ का वेलकम किया।

लेकिन धीरे-धीरे दोनों का रिश्ता बिगड़ता गया और साल 2018 में सचिन और जूही ने तलाक के लिए अर्जी फाइल की थी और कुछ ही महीनों बाद उनका डिवोर्स हो गया था। पति से अलग हुई एक्ट्रेस को बेटी की कस्टडी मिली और वहीं सचिन ने दूसरी शादी कर ली।

जबकि जूही आज भी सिंगल है और अपनी 15 साल की बेटी के लिए मां और बाप दोनों बनकर उसकी हर जरूरत और इच्छा को पूरा कर रही हैं और अपनी लाडली को बेस्ट लाइफ देने की कोशिश भी कर रही हैं। साथ ही 45 की उम्र में भी एक्ट्रेस काफी खूबसूरत और फिट नजर आती हैं और सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव भी रहती हैं।

Leave a Comment