हेमा ने किया प्रकाश कौर को स्वीकार,साथ आईं धर्मेंद्र की दोनों बीवियां,यादों को किया साझा।

हेमा मालिनी ने किया प्रकाश कौर को स्वीकार। एक साथ दिखी धर्मेंद्र की दोनों बीवियां। एक्टर की सुनहरी यादों को किया साझा। पति की याद में इमोशनल हुई ड्रीम गर्ल। दिवंगत एक्टर को दिया ट्रिब्यूट। वीडियो में एक साथ दिखा ही मैन का पूरा कुबा।

जी हां, धर्मेंद्र का पूरा परिवार एक साथ। 24 नवंबर को अभिनेता धर्मेंद्र के निधन के बाद भावनाओं की ऐसी बाढ़ आई जिससे देओल परिवार अभी तक उभर नहीं पा रहा और खास करके उनकी दोनों पत्नियां। धर्मेंद्र के निधन के बाद देओल परिवार को लेकर तरह-तरह की बातें सामने आई। क्या आप कभी सोच सकते थे कि धर्मेंद्र की दोनों बीवियां एक साथ हो जाएंगी? क्या कभी दोनों एक दूसरे को स्वीकार कर पाएंगी?

ऐसे कई सवाल सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र के निधन के बाद उठ रहे हैं। लेकिन हेमा मालिनी ने कुछ ऐसा किया जिससे इन सभी अफवाहों पर पूर्ण विराम लग गया। जी हां, इसे देखने के बाद फैंस खुशी से उछल पड़े हैं। लोगों का कहना है कि देओल परिवार में कोई दरार नहीं आई है। इनके रिश्ते अभी भी पहले जैसे हैं। दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र को इस दुनिया से गुजरे करीब 20 दिन हो चुके हैं। लेकिन उनकी दूसरी पत्नी हेमा मालिनी उनकी यादों से बाहर नहीं निकल पा रही। हाल ही में 11 दिसंबर को दिल्ली में और 13 दिसंबर को मथुरा में उन्होंने धर्मेंद्र की याद में शोक सभा रखी थी।

तो वहीं अब ड्रीम गर्ल ने शोक सभा के बाद एक वीडियो शेयर किया जिसमें धर्मेंद्र की ऑन स्क्रीन और ऑफ स्क्रीन जिंदगी की अनगिनत सुनहरी यादों को एक साथ पिरोया गया है। इसी वीडियो में धर्मेंद्र के परिवार की झलक भी देखने को मिली। खास बात तो यह है कि वीडियो में धर्मेंद्र के दोनों परिवार के सदस्यों की तस्वीरें इस वीडियो में नजर आई है। हेमा ने जो वीडियो शेयर की उसमें धर्मेंद्र का अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर बेटे सनी बॉबी और चारों बेटियां अजीिता विजेता ईशा आना देओल के साथ खूबसूरत बॉन्ड दिखाई दिया। वीडियो देख फैंस की आंखें नम हो गई। तो हेमा धर्मेंद्र के रोमांस से लेकर ईशा आना के बचपन और उनकी शादी के गोल्डन मोमेंट्स को भी इस वीडियो में शामिल किया गया।

सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इस पारिवारिक झलक को सम्मान और सादगी की मिसाल बताया। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए एक्टर्स ने लिखा धर्म जी को विशेष श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी सदाबहार लोकप्रियता, करिश्मा, अपार प्रतिभा और उनकी सभी फिल्मों में उनकी प्रभावशाली उपस्थिति को उजागर किया गया है। यह दृश्य श्रद्धांजलि दिल्ली और मथुरा में मेरे द्वारा आयोजित दो प्रार्थना सभाओं के लिए बनाई गई थी।

वहीं अब इन्हीं तस्वीरों को देखने के बाद लोगों ने ऐसा कयास लगाना शुरू कर दिया कि हेमा मालिनी और प्रकाश कौर ने एक दूसरे को स्वीकार कर लिया है। बता दें कि हेमा मालिनी इससे पहले भी कई बार धर्मेंद्र की याद में उनकी तस्वीरें शेयर कर चुकी हैं। अब नए वीडियो में धर्मेंद्र की झलक देखकर फैंस भी फिर से इमोशनल हो गए हैं और नम आंखों से हीमैन को याद कर रहे हैं।

Leave a Comment