पत्नी ऐश्वर्या के रिश्तों को लेकर ये क्या बोल गए अभिषेक।

बॉलीवुड का बच्चन परिवार हमेशा से ही देश के सबसे चर्चित प्रतिष्ठित परिवारों में से एक माना जाता है। अमिताभ बच्चन और जया बच्चन से शुरू हुई इस विरासत को अभिषेक बच्चन ने काफी आगे बढ़ाया और अब परिवार की तीसरी पीढ़ी के रूप में बिग बी के नाती अगस्त नंदा भी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख चुके हैं। इस परिवार के चाहने वालों की संख्या करोड़ों में है।

लेकिन इसके साथ ही आलोचकाओं और हेटर्स की भी कोई भी कमी नहीं रही है। साल 2024 में बच्चन परिवार को लेकर एक बड़ी खबर ने सोशल मीडिया और मीडिया में आग की तरह तूल पकड़ लिया। अफवाहएं उड़ने लगी कि अभिषेक बच्चन और उनकी पत्नी पूर्व मिस वर्ल्ड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन के रिश्ते में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं है और यह बात तलाक तक पहुंच गई है। इन खबरों ने लंबे समय तक सुर्खियां बटोरी।

लेकिन इस दौरान बच्चन परिवार की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आ पाया। इसके बाद साल 2025 में कांस फिल्म फेस्टिवल के दौरान ऐश्वर्या राय बच्चन का एक लुक चर्चा का विषय बना। ऐश्वर्या जब सिंदूर लगाकर रेड कारपेट पर नजर आई तो उन्होंने बिना कुछ कहे ही इन अफवाहओं पर विराम लगाने का एक बड़ा संकेत दे दिया। फैंस ने इसे इस बात का सबूत माना कि बच्चन परिवार में सब कुछ ठीक-ठाक है। अब इन तमाम अटकलों के बीच में अभिषेक बच्चन ने आखिरकार तलाक की अफवाहों पर खुलकर अपनी बात रखी है। पीपिंग मून YouTube चैनल को दिए एक इंटरव्यू में अभिषेक ने इन खबरों को सिरे से खारिज करते हुए इन्हें झूठा दुर्भावनापूर्ण और बिना किसी तथ्य के बताया।

उन्होंने कहा कि वह ऐसी स्टोरीज को ज्यादा तवज्जो नहीं देते क्योंकि सेलिब्रिटी होने के नाते लोग हर चीज पर अनुमान लगाते रहते हैं। अभिषेक ने साफ कहा कि शादी से पहले सवाल उठते थे कि शादी कब होगी और अब शादी के बाद सवाल उठाते हैं कि तलाक कब होगा? उन्होंने इन सभी बातों को मनगढ़ंत बकवास करार दिया। उनका कहना था कि वह ऐश्वर्या अपनी सच्चाई जानते हैं और यही सबसे ज्यादा मायने रखता है। उनके अनुसार यह दोनों खुशहाल और स्वस्थ पारिवारिक माहौल में लौटते हैं और वही उनकी असल दुनिया है। इंटरव्यू में अभिषेक बच्चन ने मीडिया की कार्यशैली पर भी सवालात खड़े किए। उन्होंने कहा कि उन्हें बचपन से सिखाया गया है कि मीडिया देश का विवेक होता है जो अखबार में लिखा हो उस पर भरोसा किया जाना चाहिए। लेकिन अगर सिर्फ सबसे पहले खबर ब्रेक करने की होड़ हो और फैक्ट चेक ना किया जाए तो यह चिंता का विषय बन जाता है।

वैसे अभिषेक ने कड़े शब्दों में कहा कि जब कोई उनके परिवार के बारे में झूठी बातें लिखता है तो उन्हें जवाब देना पड़ता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वह अपने या अपने परिवार के बारे में किसी भी गढ़ी हुई कहानी को अब और बर्दाश्त नहीं करेंगे। सोशल मीडिया पर अभिषेक बच्चन के इस बयान को फैंस का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है और कई यूज़र्स ने कहा कि सेलिब्रिटीज की निजी जिंदगी का सम्मान किया जाना चाहिए। बच्चन परिवार हमेशा सोशल मीडिया की कड़ी निगरानी में रहता है।

लेकिन अभिषेक का इस तरह खुलकर बोलना इंडस्ट्री में एक मजबूत उदाहरण बनकर सामने आया है। फिलहाल अभिषेक बच्चन अपने आने वाली फिल्मों में व्यस्त हैं। व ऐश्वर्या राय बच्चन हाल के महीने में कई सारे इवेंट्स में अकेले नजर आई हैं। लेकिन अभिषेक के इस बयान के बाद यह साफ हो गया है कि तलाक की अफवाह में कोई भी सच्चाई नहीं है।

Leave a Comment