टीवी की नागिन ने सुनाई खुशखबरी,40 की उम्र में दूसरी बार बनने वाली है मां।

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस की डबल हुई खुशियां। घर में गूंजने वाली है नन्हे मेहमान की किलकारी। जल्द ही तीन से चार होने वाले हैं कपल। शादी की सालगिरह पर सुनाई खुशखबरी। 40 की उम्र में दूसरी बार बनने वाली है मां। विदेशी पति संग किया प्रेगनेंसी का ऐलान। बड़ा भाई बनने वाला है एक्ट्रेस का बेटा।

पहले तो हम आपको बता दें कि यहां हम बात कर रहे हैं टीवी पर नागिन के किरदार से लोगों के दिलों पर राज करने वाली आशिका गोराडिया की। एक्ट्रेस के घर में दूसरी बार नन्हे मेहमान की किलकारी गूंजने वाली है। पहले बेटे के जन्म के 2 साल बाद आशिका के घर में खुशियों ने एक बार फिर से दस्तक दी है। जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना। 40 की उम्र में आशिका गौराडिया अब सेकंड टाइम मदरहुड फेज में एंटर कर चुकी हैं। एक्ट्रेस ने अपने फैंस को यह खुशखबरी बेहद ही खास अंदाज में सुनाई। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि आशिका ने अपने दूसरे बच्चे की बोर्न डेट का भी खुलासा किया है। इस खबर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर भी बधाइयों का तांता लग गया।

अब इस बात से तो सभी वाकिफ हैं कि आशिका अपने विदेशी पति और बेटे के साथ गोवा में रहती हैं और योगा के जरिए अपनी फिटनेस और हेल्थ का ध्यान रखती हैं। तो ऐसे में उन्होंने इस स्टाइल में ही अपनी दूसरी प्रेगनेंसी अनाउंस की है। दरअसल उन्होंने अपने Instagram पर एक वीडियो शेयर कर अपनी सेकंड प्रेगनेंसी का ऐलान किया। वीडियो में आप देख सकते हैं कि समंदर के किनारे लहरें आ रही हैं। पहले दो नीले और बड़े योगा मैट और एक छोटा ब्राउन रंग का योगा मैट दिखाया जाता है। लेकिन एक और नन्हा ब्राउन रंग का योगा मैट इनके बीच अपनी जगह बनाता है। इसके बाद उन्होंने लिखा एक और बीच बेबी रास्ते में है। हम मई 2026 में आने वाले दूसरे शानदार गिफ्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

अपना आशीर्वाद दीजिए आज का ब्रेंट और एलेक्जेंडर। खास बात तो यह है कि आशिका ने अपनी सेकंड प्रेगनेंसी की अनाउंसमेंट शादी की आठवीं सालगिरह पर की है। इसी वजह से यह दिन उनकी लाइफ का सबसे यादगार दिन बनकर रह गया। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा हमारी आठवीं शादी की सालगिरह पर हमारे खास दिन पर आप सभी के साथ शेयर करने के लिए सबसे अच्छी खबर। एलेक्जेंडर के साथ जिंदगी और भी मजेदार होने वाली है। एक और बीच बेबी। हमेशा की तरह हमें अपना प्यार और आशीर्वाद भेजें।

हैशटैग खुशियां बांटने से बढ़ती है। वहीं अब इस गुड न्यूज़ के बाद इंटरनेट पर सेलेब से लेकर फैंस तक उन्हें नन्हे मेहमान के आने की ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं और इस फेज में अपना ध्यान रखने की सलाह दे रहे हैं। पर्सनल लाइफ की बात करें तो आशिका ने साल 2006 से 2015 तक टीवी एक्टर रोहित बक्शी को डेट किया था।

ब्रेकअप के बाद वो ब्रेंट गोबली संग रिलेशनशिप में आ गई जो अमेरिकन बिजनेसमैन है। आशिका ने 2017 में ब्रेंट से क्रिश्चियन वेडिंग की और हिंदू रीति-रिवाज से भी शादी की। साल 2023 में इन्होंने पहले बच्चे को वेलकम किया और अब पहले बेटे के जन्म के 2 साल बाद अपने सेकंड बेबी का वेलकम करने के लिए एकदम तैयार हैं।

Leave a Comment