हेमा मालिनी के बॉडीगार्ड बने एक्स-दामाद भरत तख्तानी, ससुर की शोक सभा में सास को संभालते दिखे।

ना ईशा ना आहाना एक्स दामाद ने निभाया बेटे का फर्ज हेमा मालिनी के बॉडीगार्ड बने भरत धर्मेंद्र की शोक सभा में फैंस की भीड़ में घिरी हेमा तो भरत ने सास को आगे बढ़कर बचाया ईशा संग तलाक का हेमा भरत के रिश्ते पर नहीं पड़ा जरा भी असर यह तस्वीरें महज तस्वीरें नहीं है बल्कि गवाह है हेमा मालिनी और उनके एक्स दामाद भरत तख्तानी के सुपर स्पेशल बॉन्ड जो जाहिर करता है कि भले ही ईशा देओल और भरत तख्तानी का तलाक हो चुका हो।

बावजूद इसके इस टूटे रिश्ते का असर इनके आपसी प्यार पर नहीं पड़ा है। तलाक के बाद भी ईशा और भरत अपनी बेटियों की परवरिश मिलकर कर रहे हैं। पति-पत्नी के रिश्ते से निकल कर दोनों दोस्ती का रिश्ता रखे हुए हैं और अब कैमरों में कैद हुआ है वो नजारा जिसे देख लोग कह रहे हैं भरत सही मायने में हेमा के बेटे का फर्ज निभा रहे हैं। दरअसल 11 दिसंबर को दिल्ली में धर्मेंद्र की शोक सभा रखी गई थी। जिसमें फिल्म और राजनीति जगत की कई हस्तियां दिवंगत अभिनेता को श्रद्धांजलि देने पहुंची। हेमा मालिनी अपनी दोनों बेटियों ईशा और अहाना के साथ आई थी। तो ईशा के एक्स हस्बैंड भरत भी इनके साथ पहुंचे।

और इसी दौरान की ये तस्वीरें सामने आई हैं। जब प्रेयर मीट खत्म होने के बाद हेमा अंबेडकर हॉल से निकलती है तो भरत उन्हें प्रोटेक्ट करने के लिए फॉलो करने लगते हैं। हेमा के इर्द-गिर्द अपने हाथों का घेरा बनाकर भरत उन्हें फैंस की भीड़ में से घिरने से बचाते हैं। तस्वीरों में कहीं भी ईशा या अहाना नहीं दिख रही हैं। सिर्फ भरत ही हेमा को प्रोटेक्ट करते नजर आ रहे हैं। तस्वीरें वायरल हुई तो फैंस के रिएक्शंस भी आने लगे। एक यूजर ने भरत की तारीफ करते हुए लिखा भरत को हेमा जी का सपोर्ट करते देखकर अच्छा लगा। वहीं एक और ने लिखा भरत सच में ग्रीन फ्लैग है। बेहद हंबल और जमीन से जुड़ा हुआ।

बता दें कि हेमा और ईशा के मुश्किल वक्त में भरत उनका सहारा बन खड़े हुए हैं। धर्मेंद्र के निधन के बाद भरत श्मशान घाट पहुंचे थे। इस दौरान वह अपनी सास के साथ खड़े नजर आए थे। यही नहीं 27 नवंबर को जब हेमा मालिनी ने अपने घर पर गीता पाठ और शांति पूजा रखी थी तब भी भरत अपने पेरेंट्स के साथ पहुंचे थे और अब दिल्ली में भी भरत हेमा ईशा का हौसला बढ़ाते नजर आए हैं। वैसे भरत सिर्फ हेमा के साथ ही नहीं बल्कि ससुर धर्मेंद्र के साथ भी ऐसा ही स्ट्रांग बॉन्ड शेयर करते थे।

बीते महीने जब धर्मेंद्र की हालत बिगड़ी थी तब भरत उनसे मिलने ब्रच कैंडी हॉस्पिटल पहुंचे थे। धर्मेंद्र भरत को अपने बेटों की तरह ही चाहते थे। यहां तक कि जब ईशा और भरत ने अपनी 11 साल की शादी तोड़ अलग होने का फैसला लिया था तब धर्मेंद्र बेहद भावुक हो गए थे। वह हर कीमत पर बेटी दामाद की शादी बचाना चाहते थे।

लेकिन जब ईशा और भरत ने फैसला नहीं बदला तब धर्मेंद्र भावुक होकर रो पड़े थे। और अब जब धर्मेंद्र का साया हेमा, ईशा और आहाना के सिर से हट गया है, तब इस मुश्किल वक्त में उनका सबसे मजबूत सहारा बनकर साथ आए हैं परिवार के एक्स दामाद भरत लखतानी।

Leave a Comment