सौम्या टंडन के साथ हुई छेड़छाड़,अनजान शख्स ने भरा मांग में सिंदूर।

41 की एक्ट्रेस के साथ हुई छेड़छाड़। खूबसूरती बनी एक्ट्रेस के गले की फांस। अनजान शख्स ने भर दी थी सिंदूर से मांग। डर से सहम उठी थी एक्ट्रेस। 11वीं कक्षा में लड़कों ने पार कर दी थी हर हद। गोरी मेम की अदाओं पर पागल हुआ सरफिरा लड़का। सालों बाद फिर जहन में आया पुराना दर्द। बला की खूबसूरत है रहमान की ऑन स्क्रीन पत्नी।

जी हां, अब तो रहमान डकैत की पत्नी उल्फत का नाम सुनकर कहीं ना कहीं इस बात का हिंट तो मिल ही गया होगा कि हम बात कर रहे हैं धुरंधर में उल्फत का किरदार निभा रही सौम्या टंडन की। धुरंधर में रहमान डकैत की पत्नी उल्फत बनी सौम्या टंडन को। वैसे तो इससे पहले सभी टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो भाभी जी घर पर हैं कि गोरी मैम के किरदार से जाना जाता था।

अब फिल्म में उनकी खूबसूरती और काम देखकर फिर से उनकी तारीफ हो रही है। सौम्या ने 5 साल तक भाभी जी के किरदार से हर किसी का दिल जीता। वह पर्दे पर ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। लेकिन इस बार चर्चा उनके फैशन या फिटनेस की नहीं बल्कि उनके बचपन के एक डरावने किस्से की है। सौम्या के बारे में ऐसी बातें कही गई जो लोग कम ही जानते हैं। लेकिन अब जो खबर हम आपको बताने वाले हैं उसे सुनने के बाद हर कोई दंग रह गया।

यूं तो सौम्या जब भी कैमरे के सामने आती हैं उन्हें हमेशा खुश और मुस्कुराते हुए ही देखा गया। लेकिन उनका बचपन बिल्कुल अच्छा नहीं रहा। एक्ट्रेस ने काफी मुश्किलों का सामना किया। बता दें कि 3 नवंबर 1984 को भोपाल में जन्मी सौम्या ने अपना बचपन उज्जैन में बिताया है। आज इस खूबसूरती और अदाओं का हर कोई दीवाना है। उनके बचपन में एक वक्त ऐसा था जब यही खूबसूरती उनके लिए मुसीबत बन गई थी। इस बात का खुलासा सौम्या ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान किया। उन्होंने बताया कि जब वह 11वीं क्लास में थी तब एक अनजान शख्स ने उनकी मांग में सिंदूर लगा दिया था। यह घटना इतनी अचानक हुई कि एक्ट्रेस पूरी तरह से सन्न रह गई थी।

इस चौंका देने वाली घटना के बारे में बताते हुए कहा जब मैं 11वीं कक्षा में थी तब ट्यूशन के बाद साइकिल से घर लौट रही थी। तभी मेरे स्कूल का एक सनकी सीनियर जो खुद को मेरा प्रेमी बताता था। वो मेरे पास आया। मुझे हैप्पी वैलेंटाइन डे कहा और मेरी मांग पर सिंदूर भर दिया। सौम्या ने आगे कहा कि इस पूरी घटना के समय में मैं पूरी तरह घबरा गई थी। आज मैं इस बात पर हंस सकती हूं लेकिन उस वक्त मैं डर के मारे सहम गई थी क्योंकि मुझे लगा कि उसने मेरे ऊपर एसिड फेंक दिया है। मैं इतनी जोर से चिल्लाई कि वह शख्स डर कर भाग गया। आपको बता दें कि सिंदूर कांड ही नहीं सौम्या ने अपने बचपन के कई और भयावह अनुभव भी बताएं।

उन्होंने बताया कि जब वह साइकिल से स्कूल जाती थी तो दो लड़के स्कूटर से उन्हें ओवरटेक करने लगे जिसकी वजह से वह साइकिल से गिर भी गई और उनके सिर में गंभीर चोट आई। सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने यह भी बताया कि बॉयज हॉस्टल के सामने से गुजरना भी उनके लिए किसी डर से कम नहीं था। हॉस्टल के लड़के बिना परमिशन के उनकी तस्वीरें ले लेते थे जिससे वह बहुत डर जाती थी। सौम्या की लाइफ में हुए शॉकिंग मूवमेंट्स आज भी उन्हें परेशान करते हैं।

Leave a Comment