आराध्या पर पड़ा था ऐश्वर्या-अभिषेक के तलाक की खबरों का असर।

जब सुर्खियों में छाई थी ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के तलाक लेने की खबरें। अभिषेक के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर से लेकर ऐश्वर्या के ससुराल छोड़ने तक के हो रहे थे चर्चे। तब इन विवादों का अभी ऐश की मासूम बेटी पर पड़ा था कैसा असर? क्या इन विवादों ने दिया था मासूम आराध्या को सदमा? क्या बिग बी की पोती ने झेला था ड्रॉमा? पहली बार अभिषेक ने बताया कैसा था।

आराध्या का रिएक्शन। जी हां, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के तलाक की अफवाहों का मुद्दा एक बार फिर सुर्खियों में छाया है और इस बार वजह है कपल की बेटी आराध्या बच्चन जिसे लेकर अभिषेक ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। बताया है कि जब अभी ऐश की शादीशुदा जिंदगी सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई थी। दोनों के झगड़े तलाक तक के चर्चे हो रहे थे। तब कपल की टीनएजर बेटी पर इसका कैसा असर पड़ा था? 14 साल की टीनएजर आराध्या ने इस पूरी सिचुएशन को कैसे डील किया था? इन सारे सवालों के जवाब अभिषेक बच्चन ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में दिए हैं।

दरअसल, हाल ही में अभिषेक बच्चन एक इंटरव्यू का हिस्सा बने थे। जिसमें उनसे उनकी फैमिली लाइफ, शादी से जुड़ी खबरें, आराध्या की परवरिश से जुड़े सवाल पूछे गए थे। इसी इंटरव्यू में अभिषेक से सवाल पूछा गया कि क्या आराध्या ऑनलाइन ब्राउज करते हुए अपने माता-पिता के बारे में चल रही अफवाहों से परेशान होती है? तब अभिषेक ने साफ कहा कि मुझे नहीं लगता कि वह ऐसा करती है। उसे इन चीजों में दिलचस्पी ही नहीं है और उसने अपनी मां से यह सीख लिया है कि हर पड़ी हुई बात पर विश्वास नहीं करना चाहिए। जैसे मेरे माता-पिता मुझसे ईमानदार रहते थे, वैसे ही हम भी अपने परिवार के साथ पूरी तरह ईमानदार रहते हैं।

इसलिए किसी को किसी पर शक करने की जरूरत ही नहीं पड़ती। यानी कि साफ है ऐश्वर्या और अभिषेक का रिश्ता जितना स्ट्रांग है उतनी ही स्ट्रांग उनकी बेटी आराध्या भी है। अपनी लाडली की तारीफ करते हुए अभिषेक ने आराध्या को एक कॉन्फिडेंट टीनएजर बताया है। अभिषेक ने आगे कहा कि आराध्या एक कॉन्फिडेंट टीनएजर की तरह ग्रो कर रही है। उनका खुद का एक ओपिनियन होता है। उनका अगर किसी बात को लेकर अलग ओपिनियन होता है तो हम लोग उसे डिस्कस करते हैं। उनके अंदर अपनी बात को बोलने का एक बहुत ही सहज तरीका है। आराध्या अपनी पढ़ाई पर फोकस करके चलती है। उनके पास मोबाइल फोन नहीं है। वह 14 साल की है। अगर आराध्या की किसी दोस्त को उनसे बात करनी होती है तो वह ऐश्वर्या के फोन पर कॉल करते हैं। यह चीजें मैंने और ऐश्वर्या ने बहुत समय पहले ही आराध्या के लिए तय कर ली थी।

हालांकि आराध्या के पास इंटरनेट चलाने का पूरा मौका होता है। लेकिन वह ज्यादातर समय अपना होमवर्क पूरा करने में बिताती है या फिर रिसर्च कर रही होती है। उन्हें स्कूल बहुत पसंद है। बता दें कि अभिषेक से पहले ऐश्वर्या भी इस बात का खुलासा कर चुकी हैं कि उन्होंने आराध्या के लिए फोन यूज करने पर पहरा बैठा रखा है। उन्होंने अपनी बेटी को सोशल मीडिया से पूरी तरह से दूर रखा है। आराध्या सिर्फ अपनी पढ़ाई लिखाई पर ही ध्यान देती हैं।

Leave a Comment