फिल्म इंडस्ट्री ने सेलिब्रेट किया धर्मेंद्र जी का 90th बर्थडे। 8 दिसंबर को धर्मेंद्र 90 साल के पूरे हुए। 90 साल की उम्र पूरी करने से कुछ ही दिनों पहले धर्मेंद्र चल बसे। खैर, धर्मेंद्र तो नहीं थे उनकी बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए। लेकिन उनके फैंस, उनके चाहने वाले, उनके कलीग्स और उनके फैमिली मेंबर्स ने धर्मेंद्र के बर्थडे को उसी धूमधाम से सेलिब्रेट किया।
जहां एक तरफ सनी देओल ने धर्म जी के बर्थडे पर उनके फैंस को ट्रीट किया। वहीं फिल्म इंडस्ट्री में भी कई एसोसिएशंस ने फंक्शनंस किए और इसी बीच शानूदा ने एक स्पेशल ट्रिब्यूट दिया धर्म पाजी को उनके 90थ बर्थडे पर। जी हां, कुमार शानू जो हमारी इंडस्ट्री के जानेमाने लेजेंड्री सिंगर हैं। उन्होंने भी धर्म जी के लिए एक स्पेशल गाना गाया था उनकी ईयर 1991 की फिल्म त्रिनेत्र में और उसी गाने की एक क्लिपिंग शानुदा ने अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर की और धर्मेंद्र जी से जुड़ा किस्सा सुनाया। उन्होंने लिखा मेरे दिल में एक मिक्स्ड इमोशन है। थोड़ी सैडनेस और थोड़ी वार्म।
धर्मपा जी थे ही ऐसे इंसान। उनकी लाइट कभी भी कम नहीं हुई। वह हमेशा चमकते रहे। मुझे भी मौका मिला था धर्म जी के लिए गाने का। उनकी अनफॉरगेटेबल स्क्रीन प्रेजेंस के लिए मैंने भी अपनी आवाज दी थी जो हमेशा मेरे साथ रहेगा। कुछ इस तरह से उन्होंने धर्मेंद्र को याद किया।
आपको बता दें कि त्रिनेत्र का एक गाना है। मैं तुझे छोड़ के कहां जाऊंगा। यह गाना फिल्म के अंदर पूरे चार वर्जनंस में था और ये चारों सॉन्ग्स कुमार शानू की ही आवाज में थे। इस फिल्म में लीड एक्टर्स थे मिथुन चक्रवर्ती, शिल्पा
शिरोडकर, दीपा साही और धर्मपाल जी ने भी इस फिल्म में एक पाइवोटल रोल निभाया था। ईयर 1991 में यह फिल्म आई थी और तब शानुदा फिल्म इंडस्ट्री के टॉप मोस्ट हाईएस्ट पेड सिंगर थे और तभी उन्होंने धर्म जी के लिए यह गाना गाया था।
