आराध्या के नाम का हो रहा है गलत इस्तेमाल। धड़ल्ले से मिसयूज हो रहा है बिग बी की पोती का नाम। अभिषेक ऐश्वर्या की लाडली के नाम पर कुछ लोग कर रहे हैं फर्जीवाड़ा। बेटी के नाम के मिसयूज से अब परेशान हो गई है मम्मी ऐश्वर्या। जी हां, बेटी आराध्या को लेकर एक अजब गजब मुश्किल में फंस गई हैं ऐश्वर्या राय बच्चन। और इस मुश्किल की वजह है आराध्या के सोशल मीडिया पेज।
वो पेज जो ना तो आराध्या ने बनाए हैं ना बच्चन परिवार के किसी सदस्य ने और ना ही इन पेजेस का बच्चन परिवार के किसी भी सदस्य से कोई लेना देना है। बावजूद इसके सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या अभिषेक की 14 साल की लाडली के नाम पर जमकर फर्जीवाड़ा हो रहा है और अब इसी की वजह से ऐश्वर्या जबरदस्त टेंशन में है। जिसका जिक्र बच्चन बहू ने हाल ही में सऊदी अरब में हुए रेड सी फिल्म फेस्टिवल में किया है।
यह तो सभी जानते हैं कि टीनएजर आराध्या के मोबाइल पर ऐश्वर्या ने सख्त पहरा बैठा रखा है। आज के दौर में जब बच्चे बच्चे के हाथ में मोबाइल फोन है और सोशल मीडिया पर उनके अकाउंट्स भी मौजूद हैं। अभी ऐश ने अपनी लाडली को सोशल मीडिया से पूरी तरह से दूर रखा हुआ है। आराध्या का अपना कोई सोशल मीडिया अकाउंट नहीं है। बावजूद इसके सोशल मीडिया पर आराध्या के एकद नहीं बल्कि दर्जनों अकाउंट्स मौजूद हैं।
जिसे लेकर अब ऐश्वर्या ने अपनी चिंता जताई है और फैंस से उन्हें फॉलो ना करने की अपील की है। ऐश्वर्या ने बताया कि उनकी बेटी आराध्या के नाम पर जितने भी सोशल मीडिया पेज बनाए गए हैं वह सब अनऑफिशियल हैं जिनसे उनका या आराध्या का कोई लेना देना नहीं है। आराध्या के सोशल मीडिया से गैर मौजूदगी को लेकर ऐश्वर्या ने कहा कि जो चीजें बाहर हैं, कभी-कभी लोग मान लेते हैं कि वह उनकी है। नहीं ऐसा नहीं है। मुझे लगता है कि कोई फैन जरूर होगा जिसने इसे बनाया है। जाहिर है यह उसका आराध्या, मेरे परिवार, मेरे पति और मेरे लिए प्यार की वजह से है। आप सभी के प्यार के लिए धन्यवाद लेकिन सोशल मीडिया पर आराध्या नहीं है। इसके साथ ही ऐश्वर्या ने अपने फैंस से भी अपील की कि वह आसपास के लोगों से जुड़े और खुद को डिजिटल डिटॉक्स करें।
अगर वह उनके पोस्ट लाइक नहीं करेंगे तो भी चलेगा। लेकिन सोशल मीडिया को ज्यादा से ज्यादा अवॉइड करें। जानकारी के लिए बता दें कि बिग बी की पोती आराध्या बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर स्टार किड्स में से एक हैं। जब भी आराध्या ऐश्वर्या या अभिषेक के साथ नजर आती है तो उनकी झलक चुटकियों में वायरल हो जाती है। ऐश्वर्या के साथ दुनिया भर में घूम चुकी और कान फिल्म फेस्टिवल समेत कई प्रेस्टीजियस फिल्म फेस्टिवल्स और अवार्ड फंक्शनंस में वो शामिल हो चुकी हैं।
धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल की स्टूडेंट आराध्या अपने स्कूल में ग्रुप कैप्टन भी हैं। स्कूल में होने वाले स्टेज शो में भी वह पार्टिसिपेट करती हैं। पढ़ाई लिखाई के साथ-साथ आराध्या खेलकूद में भी बेहद आगे हैं। इन शॉर्ट आराध्या मल्टी टैलेंटेड है और यही वजह है कि अभी ऐश ने अभी तक अपनी लाडली को डिजिटल वर्ल्ड और सोशल मीडिया से दूर रखा है।
