44 की एक्ट्रेस ने नहीं माना माता-पिता का धर्म। हिंदू मां, क्रिश्चियन पिता फिर भी क्यों रखा मुस्लिम सरनेम? बचपन में झेला माता-पिता के तलाक का दर्द। उतार-चढ़ाव से भरा रहा एक्ट्रेस का जीवन।
खूबसूरती से ग्लैमर वर्ल्ड में बिखेरा जलवा। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसी एक्ट्रेस सामने आई जो अपनी एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। लेकिन हम जिस एक्ट्रेस की बात करने जा रहे हैं वो सिर्फ अपनी एक्टिंग या खूबसूरती के लिए ही नहीं बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी खूब चर्चाओं में रही। एक्ट्रेस का डेब्यू काफी शानदार रहा था।
लेकिन बावजूद इसके उन्हें प्रोफेशनल लाइफ में काफी स्ट्रगल करना पड़ा। भले ही कम फिल्मों में काम किया लेकिन उन सब में उनके काम की खूब तारीफ भी हुई। एक्ट्रेस को हमेशा खूबसूरती के मामले में अव्वल माना जाता है। हम बात कर रहे हैं साल 2001 में फिल्म रहना है तेरे दिल में से डेब्यू करने वाली दिया मिर्जा की। एक्ट्रेस ने एक्टिंग से पहले साल 2000 में फेमिना मिस इंडिया में हिस्सा लिया था। वहीं मिस एशिया पेसिफिक का खिताब भी उन्होंने अपने नाम किया था। एक्ट्रेस की पहली फिल्म रहना है तेरे दिल में एक कल्ट क्लासिक फिल्म है। लेकिन जब यह रिलीज हुई थी तो लोगों का रिस्पांस अच्छा नहीं मिला था। जिस वजह से एक्ट्रेस को काम मिलने में काफी दिक्कत भी हुई। हालांकि प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सवाल किए जाते थे। खास करके उनके मुस्लिम सरनेम के लिए।
जी हां, दिया की पर्सनल लाइफ के बारे में बेहद ही कम लोग जानते हैं। दिया मिर्जा का बचपन बेहद मुश्किल भरा था। उनके पिता जर्मन थे जिनका नाम फ्रैंक हैंनरच था। जब दिया महज 4 साल की थी तो उनके पापा मम्मी का तलाक 11 साल बाद हो गया। इसके बाद दिया की मां ने बाद में अहमद मिर्जा नाम के शख्स से शादी कर ली। दिया एक इंटरव्यू में बताती हैं कि उनके सौतेले पिता ने कभी उनके पहले पिता की जगह लेने की कोशिश नहीं की। इसी वजह से वह उन्हें बहुत प्यार करती थी। अपने सौतेले पिता को प्यार दिखाने के लिए उन्होंने अपना सर नेम मिर्जा रखने का फैसला किया था। हालांकि दिया का उनके सौतेले पिता से साथ कुछ वक्त बाद ही छूट गया था।
साल 2003 में उनके पिता का देहांत हो गया। बता दें वैसे तो दिया मिर्जा ने साल 2014 में पहली बार शादी की थी। तब उन्होंने बिजनेस पार्टनर साहिल सांगा को अपना हमसफर चुना था।
लेकिन यह शादी लंबे समय तक टिक नहीं पाई थी और साल 2019 में दोनों का तलाक हो गया। साहिल सांगा से तलाक के बाद दिया की लाइफ में वैभव रेखी की एंट्री हुई। कोरोना के दौरान एक्ट्रेस ने बेहद सादगी से वैभव रेखी से शादी की और दोनों ने सात फेरे लिए। फिर शादी के कुछ महीनों बाद दिया ने बेटे को जन्म दिया। वहीं वैभव भी पहले से शादीशुदा थे और उनकी एक बेटी भी है।
