जास्मिन भसीन अली गोनी के घर बजने वाली है शहनाई, जाने कब होगा ‘जस्ली’ का शुभ विवाह?

जैसमीन अली के घर बजने वाली है शहनाई। 35 की उम्र में दुल्हन बनने को है तैयार। शादी के बंधन में बनने वाले हैं जसली। ढोल नगाड़ो संग धूमधाम से उठेगी जैसमीन की डोली। 34 की उम्र में दूल्हा बनने वाले हैं अली। दिल वाले ले जाएंगे अपनी दुल्हनिया। कब होगा जैसमीन अली का शुभ विवाह। सामने आई शादी की तारीख।

खुशी से झूम उठे जसली के फैन। दोस्तों छोटे पर्दे की दुनिया से एक बेहद ही दिल को खुश कर देने वाली खबर सामने आई है। जिस पल का सभी को पिछले लंबे वक्त से बेसब्री से इंतजार था। आखिर वो पल अब आ ही गया है। देश भर में वेडिंग सीजन की धूम जोरों शोरों से मची हुई है और अब इसका असर धीरे-धीरे टीनी सेलिब्स पर भी पड़ने लग गया है। जी हां, टीवी के मोस्ट क्यूटेस्ट कपल जैसमीन भसीन और अली गोनी के घर भी जल्द ही शादी की शहनाइयां बजने वाली है। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि जसली के शुभ विवाह की तारीख भी सामने आ गई है।

वहीं हर कोई अली और जैसमीन को दूल्हा दुल्हन के रूप में देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। हालांकि इस बात का दावा हम नहीं कर रहे हैं बल्कि यह दावा सोशल मीडिया पर फैंस के जरिए किया जा रहा है। दरअसल हाल ही में एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि जैसमीन और अली अगले साल की शुरुआत में ग्रैंड वेडिंग करने वाले हैं। जिसकी तैयारियां भी शुरू हो चुकी है। लंबे वक्त की डेटिंग के बाद अब कपल सात जन्मों के बंधन में बंधने के लिए एकदम तैयार है। इस खबर को सुनने के बाद फैंस भी खुशी से झूम उठे हैं और कमेंट्स में जमकर बधाइयां दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा मैं बहुत खुश हूं। आखिरकार जसली की शादी।

एक और यूजर ने लिखा फाइनली जैसमीन को दुल्हन के रूप में देखेंगे। वहीं एक और ने लिखा अब ऑफिशियली भी बता ही दो। हालांकि आपको बता दें यह सिर्फ दावे हैं जो सोशल मीडिया पर किए जा रहे हैं। जैसमीन और अली दोनों की तरफ से इन खबरों पर कोई भी रिएक्शन नहीं आया है। तो अब जब तक कपल की तरफ से कोई पुष्टि नहीं की जाती तब तक इन अफवाहों पर कुछ भी कहना मुश्किल है।

गौरतलब है कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब जैसमीन और अली की शादी की खबरें आई हो। एक बार तो कपिल की शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। हालांकि उस वक्त बताया गया था कि यह सभी तस्वीरें एआई जनरेटेड है।

खैर अब यह तो वक्त ही बताएगा कि कब अली और जैसमीन शादी के बंधन में बंधते हैं। बता दें अली और जैसमीन कुछ समय पहले ही साथ में शिफ्ट हुए हैं। वो अपने वॉग्स के जरिए फैंस को लिव इन रिलेशनशिप की जानकारी देते रहते हैं। अब दोनों साथ में वॉग बनाते हैं और फैंस को उनकी मस्ती देखने को भी मिलती है।

Leave a Comment