धर्मेंद्र का 90वां जन्मदिन…पापा की याद में तड़पीं एशा देओल , एक-एक शब्द में छलका दिल का दर्द।

पापा की याद में तड़पी ईशा, पांच तस्वीरें और लंबा चौड़ा नोट, एक-एक शब्द में छलका बेटी का दर्द। पापा से बिछड़ने का गम। जिस दिन होना था धर्मेंद्र के जन्मदिन का जश्न, उसी दिन पापा की याद में ईशा की आंख से छलक रहे हैं आंसू। अपने हर चाहने वाले को आज बॉलीवुड के ही मैन धर्मेंद्र बेहद याद आ रहे हैं। 8 दिसंबर यही वो दिन है जब धर्मेंद्र का जन्मदिन होता है।

इस साल धर्मेंद्र अपना 90वां जन्मदिन सेलिब्रेट करने वाले थे। अफसोस धर्मेंद्र अपने जन्मदिन का जश्न मनाने से पहले ही दुनिया से रुखसत हो गए थे। आज पिता के निधन के 14 दिन बाद उनके 90वें जन्मदिन के मौके पर ईशा का दर्द छलका है।

धर्मेंद्र के निधन के बाद पहली बार ईशा ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। पापा की याद में ईशा ने उनके साथ अपनी कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। इन पांचों तस्वीरों में धर्मेंद्र अपनी एवर ग्रीन स्माइल बिखेरते दिख रहे हैं। तो ईशा भी पापा की लाडली बनकर उनके साथ खूब खुश हुई नजर आ रही हैं। यह पहला मौका है जब धर्मेंद्र के जन्मदिन का जश्न परिवार उनके बिना मना रहा है। तो आज ईशा ने भी अपनी लंबी चुप्पी को तोड़ एक पोस्ट के जरिए दिल का दर्द जाहिर किया है। जिसके एक-एक शब्द में बेटी का दर्द छलका है। वो बेटी जिसने अभी-अभी अपने पिता को खोया है और पापा की कमी को सह पाना उसके लिए बेहद मुश्किल हो रहा है

और आपकी आवाज जो मेरा नाम पुकारती थी और उसके बाद हमारी कभी ना खत्म होने वाली बातें हंसी और शायरी होती थी। आपका वो शब्द हमेशा विनम्र, खुश, स्वस्थ और मजबूत रहो। मैं आपकी विरासत को गर्व और सम्मान के साथ आगे बढ़ाने का वादा करती हूं। जानकारी के लिए बता दें कि 24 नवंबर को अभिनेता के निधन के बाद ईशा पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था।

पिता को आखिरी विदाई देने के लिए ईशा गाड़ी छोड़ पैदल ही दौड़ पड़ी थी। श्मशान घाट के बाहर वह बदहवास हालत में दिखी थी। हालांकि इसके बाद से ही ईशा नजर नहीं आई। सोशल मीडिया से भी उन्होंने दूरी बना ली थी। लेकिन अब जिस तरह से उन्होंने अपना दर्द जाहिर किया है, वह धर्मेंद्र के हर फैन को रुला गया है।

Leave a Comment