पिता के अस्थि विसर्जन में सनी देओल ने खोया आपा,मीडिया को दिखाई पैसे की धौंस !

पहले मीडिया संग की , फिर मीडिया की एंट्री पर लगाई पाबंदी। अब पत्रकारों संग सरेआम की । धर्मेंद्र के अस्थि विसर्जन में एक बार फिर बनकर फटे सनी। छीना रिपोर्टर का कैमरा दिखाई पैसे की धोंस। सनी की दिखी सरेआम । जी हां, धर्मेंद्र के अस्थि विसर्जन के बाद सनी देओल सुर्खियों में छाए हुए हैं। वजह है पिता धर्मेंद्र के अस्थि विसर्जन के दौरान सनी का एक पत्रकार पर कहर बनकर टूटना।

जैसा कि सब जानते हैं कि 24 नवंबर को धर्मेंद्र का निधन हो गया था। जिसके बाद से देओल परिवार इस गम से उबरने की कोशिश कर रहा है। साथ ही धर्मेंद्र से जुड़े सभी क्रियाकर्म भी पूरे किए जा रहे हैं। 3 नवंबर को हरिद्वार में धर्मेंद्र का अस्थि विसर्जन किया गया। जिसकी कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं। इन तस्वीरों में पूरा देओल परिवार धर्मेंद्र के अस्थि विसर्जन के बाद भावुक हुआ नजर आ रहा है। एक दूसरे को सहारा देते, आंसू पोछते, सनी बॉबी और उनके बेटों की इन तस्वीरों ने उनके फैंस को भावुक कर दिया था। जहां फैंस सनी बॉबी के गम को देख खुद गमगीन हुए जा रहे थे, तो वहीं इसी बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो गया, जिसने लोगों के गुस्से को दिया। क्योंकि इस बार सनी सरेआम दादागिरी करते नजर आए। पैसे की धोंस दिखाते दिखे।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में सनी वाइट शर्ट पहने सिर पर बीडी कैप लगाए दिख रहे हैं। दरअसल एक पत्रकार जब इनका वीडियो बना रहा होता है तभी सनी बेहद गुस्से में उसके पास आते हैं। पहले वो उसका कैमरा छीनते हैं। फिर सवाल करते हैं कि शर्म बेच खाई है क्या? पैसे कमाने हैं ना तुम्हें? कितने पैसे चाहिए तुम्हें? बोलो। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो हरिद्वार का है। जब सनी देओल अपने भाई बॉबी, बेटों और भतीजों के साथ पिता के अस्थि विसर्जन के लिए हरिद्वार पहुंचे थे। वीडियो वायरल हुआ तो लोगों के अलग-अलग रिएक्शंस भी आने लगे। कुछ लोग सनी देओल के इस बर्ताव को सही बता रहे हैं और मीडिया पर गुस्सा निकालते हुए बोल रहे हैं कि इस भावुक समय में मीडिया और पैप्स को देओल परिवार को अकेला छोड़ देना चाहिए। तो कुछ का कहना है कि अपना काम कर रहे पत्रकारों के साथ सनी का इस तरह का बिहेव करना दिखाना और पैसे की धौस जमाना बिल्कुल गलत है। एक यूजर ने लिखा कि जब आप लोगों की जिंदगी ही लाइट कैमरा एक्शन से शुरू होती है तो इतना झमेला क्यों? आप लोगों को लाइमलाइट से दूर रहना तो है नहीं तो अब क्या हुआ?

उन लोगों का काम है फोटो खींचना और वीडियो बनाना। आप अपना कर्तव्य निभाइए। वहीं एक और ने लिखा है कि यह कैमरा ही उनको भी कमा कर देगा और आपको भी। हालांकि आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे सनी के इस वीडियो में आधी हकीकत है और आधा फसाना है। सनी पत्रकार पर उसे पैसे की धौस भी दिखाई। यह फैक्ट बिल्कुल सही है। लेकिन एक सच यह भी है कि यह वीडियो धर्मेंद्र के अस्थि विसर्जन के दौरान का नहीं है। बल्कि यह वीडियो 2 साल पुराना है।

यानी कि साल 2023 का है। जब बॉबी देओल की सास मर्लिन आूजा का 3 सितंबर 2023 को निधन हो गया था। बॉबी और तान्या के इस मुश्किल वक्त में सनी देओल सहारा बने थे और भाई की सास के अंतिम संस्कार में पहुंचे थे। इसी दौरान श्मशान घाट के बाहर वीडियो बनाते और तस्वीरें खींचते पत्रकारों पर सनी का गुस्सा फूटा था जो कि अब धर्मेंद्र के अस्थि विसर्जन के बाद फिर से वायरल हो रहा है और इसे लेकर गलत दावे किए जा रहे हैं।

Leave a Comment