धर्मेंद्र का गंगा में हुआ अस्थि विसर्जन, बेटे ने नहीं इस शख्स ने निभाया आखिरी फर्ज़ !

हरिद्वार में हुआ धर्मेंद्र का अस्थि विसर्जन। मां गंगा की निर्मल धारा में बहाई गई धर्मेंद्र की राख। ना सनी ना बॉबी। धर्मेंद्र के जिगर के टुकड़े ने निभाया फर्ज। पांच सितारा होटल के प्राइवेट घाट पर हुआ अस्थि विसर्जन।

परिवार के सिर्फ छह लोग रहे मौजूद। यूं तो बॉलीवुड के ही मैन धर्मेंद्र 24 नवंबर को ही दुनिया को अलविदा कह गए थे। और उसी दिन उन्हें पंचतत्व में विलीन कर दिया गया था। लेकिन आज धर्मेंद्र के निधन के 10 दिन बाद देओल परिवार ने उन्हें आखिरी विदाई भी दे दी है।

गंगा मैया की पवित्र और निर्मल धारा में विसर्जित हो गई है धर्मेंद्र की अस्थियां। जी हां, जैसा कि 24 ने आपको पहले ही जानकारी दी थी कि सनी और बॉबी देओल पिता की अस्थियों को लेकर उत्तराखंड के पवित्र धाम हरिद्वार पहुंचे हैं। जहां आज प्राइवेट गंगा घाट पर धर्मेंद्र की अस्थियों को गंगा में प्रवाहित किया जाना है और अब धर्मेंद्र की अस्थि विसर्जन की कुछ तस्वीरें भी सामने आ गई हैं। बता दें कि पूरे विधि विधान के साथ मंत्रो उच्चारण के बीच धर्मेंद्र की अस्थियों को गंगा में प्रवाहित किया गया है। इस दौरान सनी देओल, बॉबी देओल और धर्मेंद्र के चारों पोते वहां मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि अस्थि विसर्जन की रस्म धर्मेंद्र के बेटों ने नहीं बल्कि उनके पोते ने निभाई।

जी हां, सनी देओल या फिर बॉबी देओल ने नहीं बल्कि धर्मेंद्र के बड़े पोते करण देओल ने दादा की अस्थियों को गंगा में प्रवाहित किया। यह रस्म सुबह करीब 9:30 बजे की गई। बता दें कि जहां सनी देओल ने पिता का दाह संस्कार किया था, वहीं बाद में सनी के बड़े बेटे करण दादा की अस्थियों को चुनने के लिए पवनहंस श्मशान घाट पहुंचे थे। और अब अस्थि विसर्जन की रस्म भी करण के हाथों ही पूरी करवाई गई है। अस्थि विसर्जन के बाद सभी ने गंगा में डुबकी भी लगाई। सामने आई तस्वीरों में सभी को भावुक होते हुए देखा जा सकता है। तस्वीरों में बॉबी देओल वाइट कलर के बाथरूम में नजर आ रहे हैं।

जबकि राजवीर और आर्यमन टॉवल लपेटे हुए हैं। तस्वीरों में सभी एक दूसरे के गले लगभुक हुए नजर आ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक इस पूरी क्रिया के दौरान होटल और प्रशासन की तरफ से कड़ी सुरक्षा रखी गई थी। बता दें कि धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार और शोक सभा की तरह ही देओल परिवार ने उनके अस्थि विसर्जन की क्रिया को भी बेहद निजी रखा। पहले कहा जा रहा था कि देओल परिवार हरकी पौड़ी पर अस्थि विसर्जन करेंगे

लेकिन बाद में इन्होंने होटल के प्राइवेट घाट पर ही अस्थियों को विसर्जित करने का फैसला किया। बता दें कि देओल परिवार के सिर्फ छह सदस्य ही हरिद्वार पहुंचे थे। सभी लोग मंगलवार 2 दिसंबर को हरिद्वार पहुंच गए थे। पहले 2 दिसंबर को धर्मेंद्र का अस्थि विसर्जन किया जाना था लेकिन बाद में इसे एक दिन के लिए टाल दिया गया और अब आज यानी कि 3 दिसंबर को धर्मेंद्र की अस्थियां गंगा की निर्मल धारा में प्रवाहित कर दी गई हैं। जिसके बाद पूरा देओल परिवार हरिद्वार से मुंबई के लिए रवाना हो गया है।

Leave a Comment