सनी-बॉबी से आगे निकला परिवार का ये शख्स,बनाया 400 करोड़ का साम्राज्य।

सनी और बॉबी से कमाई में आगे हैं अभय देओल। संपत्ति के मामले में कजिन भाइयों को देते हैं मात। कम फिल्मों के बाद भी अभय ने खड़ी कर ली है करोड़ों की संपत्ति। पंजाब से लेकर गोवा में भी है आलीशान प्रॉपर्टीज।

नेटवर्थ के मामले में सनी बॉबी से है कई गुना आगे। जी हां, बड़े पर्दे के दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र के लाडले बेटे सनी और बॉबी देओल धर्मेंद्र के निधन के बाद से ही खबरों में बने हुए हैं।

पिता को खोने के बाद गम में डूबे देओल ब्रदर्स अभी भी गहरे सदमे में हैं। तो चर्चाओं में बने हुए सनी और बॉबी की नेटवर्थ के चर्चे भी इन दिनों खूब किए जा रहे हैं।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने के बावजूद भी 56 साल के बॉबी देओल 100 करोड़ की नेटवर्थ के मालिक भी नहीं बन पाए हैं। तो वहीं गदर एक्टर सनी भी बेहद लंबे और शानदार फिल्मी करियर के बावजूद महज 120 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं।

तो सनी और बॉबी को कमाई के मामले में पीछे छोड़ करोड़ों की नेटवर्थ के मालिक बने अभय देओल इस वक्त खबरों का हिस्सा बने हुए हैं।

जी हां, देओल परिवार के ही सदस्य और सनी बॉबी के कजिन भाई अभय देओल कम फिल्मों में काम करने के बाद भी आज की तारीख में सनी और बॉबी को ना सिर्फ कमाई बल्कि नेटवर्थ के मामले में भी मात देते हैं।

जी हां, जहां सनी और बॉबी देओल को बड़े पर्दे पर खूब नाम, फेम और शोहरत मिली, तो अभय देओल ने अलग तरह के सिनेमा को चुना और गिने-चुने रोल्स ही किए और अब अभय देओल परिवार के सबसे अमीर शख्स बनकर चारों तरफ छाए हुए हैं। सबसे पहले आपको बताते चलें कि वायरल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभय देओल 400 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। जहां बॉबी की कुल नेटवर्थ 70 करोड़ तो वहीं सनी की 120 करोड़ नेटवर्थ बताई जा रही है। अब यह आंकड़े ना सिर्फ लोगों के होश उड़ा रहे हैं बल्कि कजिन भाई अभय के 400 करोड़ के साम्राज्य का सज्जन लोग सनी और बॉबी के फिल्मी करियर पर भी सवाल उठाते हुए नजर आ रहे हैं। रिपोर्ट्स में आगे यह भी बताया गया है कि अभय अपने एक्टिंग प्रोजेक्ट से सालाना लगभग ₹10 करोड़ कमाते हैं। जिनमें अब ज्यादातर थिएटर रिलीज के बजाय स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म शामिल है। बड़े बजट की फिल्मों में शामिल ना होने के बावजूद चुनिंदा रोल्स और कई प्लेटफार्म पर लगातार काम करने की वजह से उनकी कमाई स्टेबल बनी हुई है।

गौर करने वाली बात तो यह भी है कि अभय के 400 करोड़ की संपत्ति का असली जरिया इन्वेस्टमेंट और बिजनेस है।

बताते चले कि अभय ने अपने करियर की शुरुआत में ही रेस्टोरेंट द फैटी काऊ की स्थापना करके बिजनेस में कदम रखा और इससे उन्हें खूब बेनिफिट भी हुआ था। उन्होंने अपना खुद का प्रोडक्शन बैनर फॉर बडन फिल्म्स भी तैयार किया जिससे उन्हें अधिक बैंकेट मुनाफा होने में मदद मिली।

अभय ने कई साल पहले लगभग 27 करोड़ में अपना मुंबई स्थित घर भी खरीदा था जिसकी कीमत तब से अब कई गुना बढ़ चुकी है। तो देखा जाए तो स्मार्ट इन्वेस्टमेंट के जरिए ही सही लेकिन आज अभय देओल सनी और बॉबी को कमाई के मामले में मात देकर खबरों में बने हुए हैं।

Leave a Comment