व्हील चेयर पर गुश्ताक इश्क देखने आईं आमिर खान की मां।

व्हीलचेयर पर आई आमिर खान की अम्मी ज़ीनत। वाइट साड़ी में फातिमा लगी अप्सरा सी खूबसूरत। रेड कारपेट पर काला जादू करती नजर आई एवर ग्रीन रेखा, शनाया, मौनी, जानवी, दिशा और अंकिता। ग्लैमरस आउटफिट में दिलों पर छुरियां चलाती दिखी बॉलीवुड गुड़ियां। अब आप भी सोच रहे होंगे कि यह सारे के सारे सितारे आखिर कहां पहुंचे हैं? कौन सी महफिल है जो इन सितारों के आने से रोशन हुई है? तो बता दें कि मुंबई में सितारों की फ्राइडे नाइट रही गुस्ताख इश्क के नाम। जी हां, विजय वर्मा और फातिमा सना शेख की फिल्म गुस्ताख सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है। इस फिल्म के जरिए फैशन डिज़र मनीष मल्होत्रा ने भी फिल्म प्रोडक्शन बिजनेस में डेब्यू कर लिया है।

गुस्ताख इश्क को मनीष मल्होत्रा ने प्रोड्यूस किया है। तो इसी खुशी में मनीष मल्होत्रा ने अपनी फिल्म गुस्ताख इश्क का प्रीमियर मुंबई के नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर यानी कि एनएमएसीसी में होस्ट किया था। तो इस खास मौके पर उन्हें अपने बॉलीवुड फ्रेंड्स का भी फुल सपोर्ट मिला। गुस्ताख इश्क की प्रीमियर नाइट को कई सितारों ने अपनी चमक से रोशन किया। चलिए आपको बताते हैं कि मनीष की फिल्म देखने कौन-कौन पहुंचा। और शुरुआत करते हैं फिल्म के लीड कपल से जिनकी रूहानी मोहब्बत की कहानी दर्शकों का दिल छू जाएगी।यानी फातिमा सना शेख और विजय वर्मा। तो गुस्ताख इश्क की प्रीमियर नाइट में फातिमा सना शेख वाइट नेट साड़ी पहने नजर आई।मैचिंग ब्लाउज और इयर कप्स के साथ उन्होंने अपना लुक पूरा किया था।

ऑल वाइट लुक में फातिमा अप्सरा सी खूबसूरत लग रही थी। तो वहीं फिल्म के हीरो विजय वर्मा वाइट शर्ट के साथ ब्लैक सूट पहने नजर आए। मनीष मल्होत्रा का खास इवेंट हो और आशीर्वाद देने रेखा जी ना आए ऐसा कैसे हो सकता था। अपने फेवरेट मनीष मल्होत्रा को सपोर्ट करने रेखा उन्हीं की डिज़ाइन की हुई ब्लैक साड़ी पहने पहुंची जिसके साथ उन्होंने मैचिंग कलर का लॉन्ग कॉट कैरी किया था। इस विंटेज ऑल ब्लैक लुक में रेखा ब्लू कारपेट पर ब्लैक मैजिक करती नजर आई। इवेंट में आते ही रेखा ने मनीष मल्होत्रा और फातिमा पर प्यार और आशीर्वाद की बारिश कर दी। मनीष मल्होत्रा की करीबी दोस्त काजोल भी इवेंट में शामिल हुई। ब्लैक कलर की साड़ी, फुल स्लीव्स ब्लाउज़ और गोल्डन ज्वेलरी पहने काजोल बेहद हसीन दिख रही थी। जानवी कपूर इस दौरान ब्लैक ब्लजर पेंट पहने अपना बॉसी लुक फ्लट करती नजर आई। तो जानवी की कजिन सिस्टर शनाया कपूर मम्मी महब कपूर के साथ इवेंट का हिस्सा बनी। मां-बेटी की ये खूबसूरत जोड़ी भी ऑल ब्लैक लुक में दिखी। ब्लैक वन पीस में शनाया कपूर बेहद स्टर्निंग दिख रही थी। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान तो इस इवेंट का हिस्सा नहीं बने।

लेकिन हां, उनकी अम्मी जीनत खान को हमने जरूर स्पॉट किया जो अपनी बेटी के साथ इस फिल्म को देखने पहुंची थी। खास बात तो यह रही कि ज़ीनत व्हीलचेयर पर बेड इस फिल्म को देखने आई थी। बेटी के साथ उन्होंने ब्लू कारपेट पर खूब पोज़ भी दिए। तो वहीं फैमिली मैन मनोज वाजपेयी भी अपने दोस्त विजय वर्मा की गुस्ताख इश्क देखने आए। ब्लैक जींस के साथ ब्लैक टीशर्ट और रस्ट कलर की डेनिम जैकेट पहने मनोज श्रीकांत तिवारी लुक में दिखे। मोनी रॉय वाइट नेट साड़ी पहने बला की हसीन दिख रही थी। मैचिंग इयररिंग्स और खुले बाल उनके लुक में चार चांद लगा रहे थे। तो वहीं नीतू कपूर भी अपने क्लासी लुक से लोगों की अटेंशन चुराने में कामयाब रही। वाइट टॉप के साथ ब्लैक ट्राउज़र पहने नीतू कपूर ने अपनी एलीगेंस और स्टाइल से तारीफें बटोरी। करण जौहर, नेहा धूपी और फरहा खान भी मनीष मल्होत्रा को सपोर्ट करने गुस्ताख इश्क की स्क्रीनिंग में पहुंचे थे। दिग्गज एक्ट्रेस

शबाना आजमी को भी हमारे कैमरे ने यहां कैप्चर किया। अंकिता लोखंडे अपने पति विक्की जैन के साथ आई। ब्लैक शिमरी शर्ट में अंकिता अपने हॉट लुक से इवेंट का टेंपरेचर बढ़ाती नजर आई। क्यूट कपल जेनेलिया और रितेश देशमुख भी इस इवेंट का हिस्सा बने। तो अपने स्टाइलिश लुक से मनीषा कोयराला ने भी लोगों का ध्यान खूब खींचा। इनके अलावा कृतिका कामरा, रिया चक्रवर्ती, जोया अख्तर, भावना पांडे, डेविड धवन समेत कई सितारे मनीष मल्होत्रा के स्टार स्टडेड इवेंट का हिस्सा बने। ज्यादातर सितारे ब्लैक आउटफिट पहने पहुंचे जिसे देख अंदाजा लगा सकते हैं कि इवेंट की आउटफिट थीम ब्लैक रखी गई थी।

Leave a Comment