अजू देवगन के ऑन स्क्रीन बेटे की हुई शादी। लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड संग लिए साथ फेरे। समंदर किनारे की ड्रीमी वेडिंग। पॉपुलर इन्फ्लुएंसरर के फॉरएवर की हुई शुरुआत। घुटनों पर बैठ किया प्यार का इजहार। मुकम्मल हुआ कपल का सालों का इंतजार। सुर्खलाल जोड़े में सजी एक्टर की दुल्हनिया माथे पर चूमा। प्यार से लगाया गले।

देश भर में वेडिंग सीजन ऑन हो चुका है और इसका असर ग्लैमर वर्ल्ड में भी दिख रहा है। दे दे प्यार दे में अजय देवगन के बेटे का किरदार निभा चुके एक्टर भािन भानुशाली को भी उनकी सपनों की राजकुमारी मिल गई है। आखिरकार दिलवाले दुल्हनिया ले ही गए हैं।
जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना। बॉलीवुड एक्टर और सोशल मीडिया स्टार भाविन भानुशाली की जिंदगी के नए चैप्टर की शुरुआत हो चुकी है। रोके और सगाई के एक साल बाद 27 नवंबर को एक्टर ने अपनी लॉन्ग टाइम मंगेतर दिशा चंद्रजा के साथ शादी कर ली है। अब भाविन और दिशा ने आखिरकार एक दूसरे का हाथ थामकर अपनी जिंदगी की शुरुआत कर दी है। वहीं फैंस भी अपने चहेते स्टार की लाइफ के नए पड़ाव की शुरुआत के लिए उन्हें जमकर बधाइयां दे रहे हैं। और इस नए नवेले जोड़े पर खूब प्यार बरसा रहे हैं। दरअसल भाभी ने खुद अपने सोशल मीडिया पर अपनी ड्रीमी वेडिंग की तस्वीरें शेयर की। इन तस्वीरों के पोस्ट होने की देर थी कि इतने में ही यह तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो गई।

इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए भाविन ने लिखा कि तुम मेरी हो गई हो और मैं तुम्हारा। बता दें कि भावेन ने ट्रडी डेस्टिनेशन वेडिंग को नहीं बल्कि अपने रूट से ही जुड़े रहने का फैसला किया था। एक्टर ने अपने होमटाउन मुंबई में ही समंदर किनारे साथ फेरे लिए। सामने आई तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि वह एक घुटने पर बैठे हुए हैं ताकि दिशा आसानी से उनके गले में वरमाला डाल सके। वहीं दूसरी तस्वीर में वह अपनी बीवी को प्यार से निहारते हुए नजर आ रहे हैं। कुछ और तस्वीरों में दोनों एक दूसरे की आंखों में आंखें डाले, हाथ पकड़े और एक दूसरे को देखकर प्यार से मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं।

दोनों की खूबसूरत जोड़ी पर फैंस भी प्यार उठाने से पीछे नहीं हट रहे हैं। इन शानदार तस्वीरों में दिशा लाल लहंगे में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। वहीं महाविन वाइट स्टाइलिश शेरवानी में काफी हैंडसम लग रहे हैं। भावि ने पिछले साल अचानक से अपनी सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करके सबको हैरान कर दिया था। इन तस्वीरों में भाविन अपनी खूबसूरत मंगेतर के साथ अलग-अलग लोकेशनेशंस पर रोमांटिक पोज़ देते हुए नजर आ रहे थे। तभी से फैंस को इनकी शादी का बेसब्री से इंतजार था।
बता दें कि पिछले कुछ वक्त से खबरें आ रही थी कि सोशल मीडिया की तीन तिगाड़ा यानी कि भाविन, समीक्षा सूद और विशाल पांडे की दोस्ती अब टूट कर बिखर चुकी है। हालांकि उस दौरान भी तीनों में से किसी ने भी इस पर रिएक्शन नहीं दिया था। लेकिन अब भाविन की शादी में शामिल होकर समीक्षा और विशाल ने बिना कुछ कहे इन सभी अटकलों पर फुल स्टॉप लगा दिया है। इतना ही नहीं सामने आई तस्वीरों में उन्हें खूब एंजॉय करते और दूल्हा दुल्हन के साथ जमकर पोज देते हुए भी देखा जा सकता है।
