बच्चा नहीं करना चाहती हैं गौरव खन्ना की बीवी। नेशनल टेलीविजन पर किया ऐलान। एक्टर के पिता बनने की ख्वाहिश रह जाएगी अधूरी। बच्चे पैदा करने की जरूरत नहीं। बोली आकांक्षा। शादी के 9 साल बाद भी बेऔलाद हैं गौरव खन्ना। बीवी की ज़िद के आगे टेके घुटने। टीवी के मशहूर एक्टर गौरव खन्ना और उनकी पत्नी आकांक्षा चमोला की शादी को 9 साल हो गए हैं। लेकिन फिर भी इस कपल को कोई बच्चा नहीं है। बच्चा नहीं होने का कारण मेडिकल या हेल्थ से जुड़ी कोई समस्या नहीं है और ऐसा भी नहीं है कि गौरव पिता नहीं बनना चाहते बल्कि उनकी तो दिली ख्वाहिश है कि वह जल्द से जल्द पापा बन जाए। लेकिन उनकी पत्नी आकांक्षा मां बनने को तैयार नहीं है और यह बात उन्होंने नेशनल टेलीविजन पर एक्सेप्ट कर ली है।
उन्हें ना बच्चों से कोई खासा लगाव है और ना मां बनने की जरूरत महसूस होती है। जी हां, यह एकदम सच है। पूरा मामला आपको विस्तार से बताते हैं। बिग बॉस 19 अब अपने अंतिम चरण पर आ गया है। शो में इन दिनों फैमिली वीक चल रहा है। जिसके चलते गौरव खन्ना की पत्नी आकांक्षा चमोला ने भी शो में कदम रखा। बिग बॉस हाउस में गौरव और आकांक्षा की केमिस्ट्री ने फैंस का दिल जीत लिया। लेकिन एक सीरियस मुद्दा भी उठा दिया है कि शादी के 9 साल बाद भी कपल पेरेंट्स क्यों नहीं बने हैं। दरअसल हाल ही में बिग बॉस के घर में जानीमानी ज्योतिषी जया मददान ने शिरकत की थी।
गौरव ने उनसे सवाल किया था कि क्या उनकी लाइफ में बच्चों का योग है? इस पर जया ने कहा था कि उनकी पत्नी आकांक्षा इस बारे में गंभीरता से सोच रही हैं। वहीं फैमिली वीक के दौरान जब यही बात आकांक्षा को पता चली तो उनका रिएक्शन देखने वाला था। इस बारे में सुनते ही उन्होंने साफ कर दिया कि वह ऐसा कुछ भी प्लान नहीं कर रही हैं। उन्होंने कहा अभी तक उस तरफ मेरा कोई झुकाव नहीं है। भविष्य में भी मुश्किल ही लग रहा है। पता नहीं क्यों किसी वजह से वह मेरे अंदर से नहीं आ रहा है। मुझे बच्चा पैदा करने की जरूरत महसूस नहीं होती। उन्होंने आगे कहा मेरे बहुत से कारण हैं और मुझे लगता है कि जब इतने कारण ढूंढते हो तो आप तैयार नहीं हो। जिसे करना होता है वो यह सब नहीं सोचता। बच्चा पैदा करना, हलवा बनाना नहीं होता। यह बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। मुझे नहीं लगता कि मैं इस जॉब को उतने अच्छे से जस्टिफाई कर सकती हूं।
इस या किसी भी उम्र में मुझे अपना करियर बनाना है। मेरे बहुत से सपने हैं। भले ही लोग मुझे मतलबी कहें। इसी बातचीत के दौरान गौरव खन्ना भी अपनी पत्नी आकांक्षा को समझाते हुए नजर आते हैं।
उन्होंने कहा कि वह आकांक्षा का जवाब पहले से ही जानते हैं, लेकिन फिर भी सोचते हैं शायद एक दिन उनका मन बदल जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि वह कभी आकांक्षा को मां बनने के लिए फोर्स नहीं करेंगी। अगर वह करियर बनाना चाहती हैं, तो यही सही। गौरव ने अपनी बात को शायरी में बांधकर इस मुद्दे को खत्म कर दिया। दिल के खुश रखने को गालिब यह ख्याल ही अच्छा है।