फिल्म मेकर एस एस राजा मौली ने करोड़ों रुपए लगाकर अपनी फिल्म वाराणसी बनाई तो सही लेकिन इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर ही एक भयंकर कंट्रोवर्सी खड़ी हो गई। आपको बता दें कि एसएस राजामौली ने महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा को कास्ट करके यह फिल्म बनाई।
फिल्म के टाइटल लॉन्च को लेकर एक ग्रैंड इवेंट हैदराबाद में रखा गया। हालांकि जिस टाइम इवेंट शुरू होना था, जिस टाइम टाइटल रिवील होना था, वो टाइटल रिवील हुआ नहीं क्योंकि कुछ टेक्निकल ग्लिच आ गया। इस वजह से दो-तीन बार इवेंट में उस टाइटल लॉन्च को रोकना पड़ा, आगे बढ़ाना पड़ा और बस इसी बात से एसएस राजामौली परेशान हो गए। लेकिन परेशान होने के बाद उन्होंने जो बात कही उससे अब बड़ी कंट्रोवर्सी खड़ी हो गई है।
एसएस राजामौली ने कहा कि मेरे लिए यह एक इमोशनल मोमेंट है। वैसे तो मैं भगवान में नहीं मानता। मेरे पिताजी लॉर्ड हनुमान में बहुत मानते हैं और उन्होंने मुझे आकर कहा था कि तुम्हारे पीछे भगवान खड़े हैं।
लेकिन क्या भगवान ऐसे खड़े हैं? अगर भगवान होते तो यह सब रोकते नहीं है। उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी भी हनुमान जी की बहुत बड़ी भक्त है। वो हनुमान जी को अपना दोस्त मानती है।
तो क्या हनुमान जी जो उनके दोस्त हैं वो उनकी ऐसे मदद कर रहे हैं। कुछ इस तरह से उन्होंने हनुमान जी की शक्तियों पर और हनुमान जी के होने पर ही सवाल उठा दिया। एस एस राजा मौली की ये क्लिप अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और लोग उन पर रहे हैं। ना देव में नमक लेदंड का हनुमान को कई लोगों ने कहा कि जब आपकी टेक्निकल टीम ही पूरी तरह से प्रिपयर्ड नहीं थी तो हनुमान जी का नाम लेकर बहाना बनाने की क्या जरूरत है? वहीं कई लोगों ने एस एस राजामौली के इन कमेंट्स को डेरोगेटरी बताया है और इसी के चलते कुछ संगठनों ने मिलकर एस एस राजामौली पर एफआईआर दर्ज करवा दी है।
