रुबीना अभिनव के लिए लकी साबित हुई जुड़वा बेटियां। घर में दो-दो लक्ष्मी के कदम पड़ने से दो गुनी हुई शोहरत। जीवा एधा के आने से चमकी किस्मत। रुबीना अभिनव के घर आई एक और चमचमाती ट्रॉफी। सात जोड़ियों को पछाड़ मिला सर्वगुण संपन्न जोड़ी का खिताब।.
पतिप और पंगा के विनर बने जीवा एधा के मम्मी पापा। तो देखती रह गई देवीना। घर लाई सिल्वर लड्डुओं वाली ट्रॉफी। बिग बॉस के बाद रुबीना के नाम हुआ एक और सेलिब्रेशन। वो कहते हैं ना कि बेटियां लक्ष्मी का रूप होती हैं और घर में लक्ष्मी के कदम पड़ने से परिवार की खुशियां दो गुनी हो जाती है। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि घर में धन की भी भरपूर वर्षा होती है और सोचिए जब परिवार में एक नहीं बल्कि एक साथ दो-दो लक्ष्मी के कदम पड़े तो वह उनके मम्मी पापा के लिए कितनी ही लकी होंगी।
ऐसा ही कुछ टीवी के पॉपुलर कपल रुबीना दिलक और अभिनव शुक्ला के साथ भी हुआ। जी हां, जुड़वा बेटियों के घर में कदम पड़ते ही वह कपल के लिए लकी साबित होती हुई नजर आ रही हैं। रुबीना और अभिनव एक के बाद एक उन सफलताओं को हासिल कर रहे हैं जो उन्होंने शायद कभी अपने सपनों में भी नहीं सोचा होगा। उनका मुंबई में खुद का घर साथ ही प्रोफेशनल लाइफ में भी खूब तरक्की कर रहे हैं दोनों। वहीं अब इसी शानदार घर में एक के बाद एक चमचमाती हुई ट्रॉफीज़ आ रही हैं। जी हां, बिग बॉस सीजन 14 के बाद रुबीना दिलक ने पति अभिनव शुक्ला के साथ पतिप और पंगा का भी टाइटल अपने नाम कर लिया है। [संगीत] ड्रामा, इमोशन और मनोरंजन से भरपूर इस शो का पहला सीजन खत्म हो गया है। पति-पत्नी और पंगा एक नए कांसेप्ट की शुरुआत थी। गौर करने वाली बात यह थी कि उन्होंने सात जोड़ियों को पछाड़कर सर्वगुण संपन्न जोड़ी का खिताब अपने नाम कर लिया है। 16 नवंबर को वे ग्रैंड फिनाले में गुरमीत और देवीना को हराकर वो चमचमाती हुई सिल्वर लड्डुओं वाली ट्रॉफी अपने घर ले आए हैं। जैसे ही पति-पत्नी और पंगा के होस्ट मुनववर फारूकी और सोनाली बेंद्रे ने शो के विनर का नाम रुबीना दिलक और अभिनव शुक्ला का नाम लिया अभिनव खुशी से झूम उठे और वो मंच पर ही भांगड़ा करने लग गए।
इस शो की वजह से कपल की फैन फॉलोइंग काफी बढ़ गई है। दोनों की केमिस्ट्री को भी फैंस काफी पसंद करने लगे हैं। रुबीना और अभिनव की इस जीत की असल हकदार फैंस उनकी बेटियों को ठहरा रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि यह सक्सेस उनकी बेटियों के आने के बाद से और भी ज्यादा बढ़ गई है। और कहीं ना कहीं यकीनन यह बात सच भी है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा वाकई बेटियां मां-बाप के लिए लकी होती हैं।
एक और ने लिखा जीवा एधा दोनों ही रुबीना और अभिनव का लकी चाम है। एक और ने लिखा तभी बेटियां लक्ष्मी का रूप होती हैं। शो के पूरे सीजन के दौरान इसका हिस्सा रहे हर कपल के रिश्ते का टेस्ट हुआ था। हर कपल के रिलेशनशिप के बीच की सूझबूझ और तालमेल का भी टेस्ट हुआ था। इस सीजन का सबसे बड़ा हाईलाइट पॉइंट रहा अविका गौर और मिलिंद चंदवानी की शादी।
अविका गौरव मिलिंद चंदवानी ने इस शो पर ही शादी की। दोनों ने नेशनल टेलीविजन पर असली में शादी कर सभी को हैरान कर दिया था। टीवी इंडस्ट्री के सदस्य कपिल की शादी में परिवार की तरह शामिल हुए थे।
