सलीना जेटली ने खटखटाया दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाज़ा, 14 महीनों से UAE की जेल में बंद है भाई

जानशीन एक्ट्रेस ने खटखटाया दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा। 14 महीनों से यूएई की जेल में बंद है रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर भाई। नेशनल सिक्योरिटी रीजन का हवाला देकर हुई थी गिरफ्तारी। अब भाई को इंसाफ दिलाने के लिए सेलीना ने शुरू की कानूनी लड़ाई। एक्ट्रेस सेलीना जेटली तो याद होंगी आपको। जी हां, वही सेलीना जिन्होंने फिल्म जान नशीन और नो एंट्री जैसी फिल्मों में अपनी ग्लैमरस अदाओं का खूब जादू चलाया और फिर अचानक रातोंरात गायब हो गई।

वही सेलीना गुमनामी में 15 साल बिताने के बाद अचानक चर्चा में छा गई हैं और वजह भी कुछ ऐसी है जिसके चलते एक्ट्रेस को दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा है। दरअसल सेलीना के भाई विक्रांत जेटली जो कि भारतीय सेना में काम कर चुके हैं और रिटायर्ड मेजर हैं। बीते 14 महीने से यूएई की जेल में कैद हैं। परिवार का मेजर जेटली से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है। अब अपने भाई को कैद से छुड़ाने में मदद के लिए सेलीना ने भारत सरकार से गुहार लगाई है और दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। इस पूरे मामले को लेकर सेलीना ने Instagram पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट भी शेयर किया है जिसमें एक्ट्रेस ने अपनी आपबीती सुनाई है। अपने पोस्ट की शुरुआत में सेलीना ने लिखा है एक सैनिक के लिए खड़ा होना।

रिटायर्ड मेजर विक्रांत कुमार जेटली के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट से उम्मीद की किरण मिली है। मैं यह बात दिल्ली हाईकोर्ट के बाहर से बहुत आभार के साथ लिख रही हूं क्योंकि 14 मुश्किल महीनों के बाद आखिरकार मुझे उम्मीद की एक किरण दिखाई दी है। अभी-अभी मैं माननीय दिल्ली हाईकोर्ट से बाहर आई हूं। जहां मेरे भाई मेजर विक्रांत कुमार जेटली के मामले पर खुली अदालत में सुनवाई हुई। सेलीना के मुताबिक उनके भाई रिटायर्ड मेजर विक्रांत जेटली यूएई में एमएटीआईटीआई ग्रुप में कार्यरत थे जो कि ट्रेडिंग, रिस्क मैनेजमेंट और कंसल्टिंग सेवाओं में शामिल है। सेलीना के भाई को पिछले साल 6 सितंबर को किडनैप करके हिरासत में ले लिया गया था। जिसके बाद से उनके परिवार को अब तक विक्रांत की स्थिति या फिर कानूनी स्थिति की कोई जानकारी नहीं है। जबकि परिवार की ओर से एक साल से भारतीय दूतावास और वाणिज्य दूतावास को इससे अवगत कराया जा रहा है।

अब इस पूरे मामले पर दिल्ली हाईकोर्ट की तरफ से विदेश मंत्रालय को नोटिस जारी किया गया है जिसमें अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि एक नोडल ऑफिसर नियुक्त किया जाए ताकि परिवार और यूएई की अथॉरिटीज के बीच आपसी कोऑर्डिनेशन कायम हो सके। मामले की अगली सुनवाई दिसंबर 2025 में होगी और सरकार को उससे पहले स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करनी होगी। अपने पोस्ट में सेलीना ने भाई के नाम एक भावुक नोट भी लिखा है जिसमें उन्होंने कहा कि तुम्हारी बहन तुम्हारे साथ खड़ी है। चाहे कुछ भी हो जाए कोई भी हमारे बीच कभी नहीं आ सकता। मुझे तुम्हें और कसकर और देर तक गले लगाना चाहिए था। पिछली बार जब मैंने तुम्हें देखा था, शायद तुम्हारी कुछ टीशर्ट चुराकर नाइट सूट की तरह पहन लेती। जैसा मैं बचपन में करती थी या शायद तुम्हारे लिए मैगी वैसी ही बनाती जैसे तुम्हें पसंद थी। सलीना ने उम्मीद जताते हुए आगे लिखा है कि अच्छी खबर मैं तुमसे जल्द ही फिर मिलूंगी। हम अपनी शेयरिंग में और भी बहुत सी कहानियां और अपनी केयरिंग में और भी बहुत सी यादें जोड़ेंगे। जानकारी के लिए बता दें कि सेलीना जेटली आर्मी बैकग्राउंड से हैं। उनके दादा और परदादा भी आर्मी में थे और उनके पिता कर्नल वी के जेटली भी भारतीय सेना के अधिकारी रहे थे। जबकि मां मेहर जेटली भी भारतीय वायुसेना में नर्सिंग विंग में थी। सेलीना के भाई विक्रांत जेटली आर्मी में मेजर रैंक पर थे।

साल 2016 से विक्रांत जेटली यूएई में रह रहे थे। जहां सिक्योरिटी रीजन के चलते उन्हें बंदी बना लिया गया था। सेलीना की बात करें तो एक्ट्रेस 2012 से ही फिल्मों से गायब हैं। साल 2011 में सेलीना ने विदेशी बिजनेसमैन पीटर हॉक के साथ शादी की थी और ऑस्ट्रिया में शिफ्ट हो गई थी। सेलीना फिल्मों में काम करना छोड़ चुकी है। हालांकि वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस अब तीन बेटों की मां भी बन चुकी हैं।

Leave a Comment