मशहूर एक्ट्रेस के घर गूंजी बेटी की किलकारी। शादी के ढाई साल बाद दूसरी बार बनी मां। न्यूबर्न बेटी की एक्ट्रेस मां ने दिखाई झलक। दूसरी बार मां बनने पर पूरा हुआ एक्ट्रेस का परिवार। लाडली की पहली झलक पर फैंस लुटा रहे भर-भर कर प्यार।
जी हां, तो यहां हम बात कर रहे हैं भोजपुरी कपल यश कुमार और निधि झा के बारे में। शादी के 2ाई साल बाद भोजपुरी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस निधि झा ने बेटी को जन्म दिया है और बेटी से ना सिर्फ कपल का परिवार पूरा हो गया है बल्कि यश और निधि की खुशी का भी ठिकाना नहीं है। गौर करने वाली बात यह है कि कपल ने महापर्व छठ के मौके पर अपनी नन्ही सी परी का वेलकम किया था। बताते चले निधि शादी के 2ाई साल बाद दूसरी बार मां बन गई है और एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर बेबी गर्ल के आने की गुड न्यूज़ भी शेयर कर दी है।
बताते चले कि निधि और यश ने अपनी न्यूबर्न बेटी का नाम लक्ष्मी रखा है और अपनी नन्ही शहजादी की पहली झलक भी फैंस के साथ शेयर कर दी है। जैसा कि आप तस्वीर में देख सकते हैं कि अपनी बेटी को थामे एक्टर यश कैमरे में पोस्ट पर पोज़ देते हुए नजर आ रहे हैं। तो वहीं मां बनने के बाद निधि झा भी हॉस्पिटल के बेड पर लेटी हुई नजर आ रही हैं और बहुत मुस्कुरा रही हैं। बेटी के आने की गुड न्यूज़ शेयर करते हुए कपल ने कैप्शन में लिखा लक्ष्मी आई है समस्त भोजपुरीिया जहां आप सभी मेरा परिवार है और आज सुबह हमारे परिवार में बिटिया रानी आई हैं।
आप सभी हमारी लक्ष्मी बिटिया को बहुत सारा आशीर्वाद देकर हमें अनुग्रहित करें। धन्यवाद आपका यश कुमार और निधि मिश्रा। बेटी के पेरेंट्स बने कपल यश और निधि को भर-भर कर फैंस बधाइयां दे रहे हैं और न्यूबर्न बेबी गर्ल पर बहुत प्यार लुटा रहे हैं।
आपको बता दें भोजपुरी एक्ट्रेस निधि झा ने साल 2023 में भोजपुरी इंडस्ट्री के ही सुपरस्टार यश कुमार से शादी की थी और शादी के 1 साल बाद ही कपल ने 2024 में पहले बेबी बॉय का वेलकम किया था। बताते चलें कि कपिल ने अपने बेटे का नाम शिवाय रखा है। जिसकी क्यूट तस्वीरें और वीडियोस अक्सर निधि अपने Instagram पर शेयर करती रहती हैं।
तो अब बड़े बेटे शिवाय के बाद नन्ही परी लक्ष्मी के आने से भोजपुरी कपल का परिवार पूरा हो गया है और अपनी मिनी फैमिली कंप्लीट होने पर कपल बहुत ज्यादा खुश है। जाहिर है दूसरी बार मां बनी एक्ट्रेस निधि झा इन दिनों अपनी मदरहुड जर्नी को बहुत एंजॉय कर रही होंगी और अपनी लाडली की देखरेख में सारा वक्त बिता रही होंगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि बेबी गर्ल की पहली झलक दिखाने के बाद अब कपल लाडली की दूसरी झलक फैंस के साथ कब शेयर करते हैं।
