बीमार धर्मेंद्र को छोड़..कहां निकलीं हेमा मालिनी?

बीमार धर्मेंद्र को छोड़ जल्दी-जल्दी में कहां निकल गई हेमा मालिनी? जब एक्टर की तबीयत पर पूछा सवाल तो पैप्स को मिला हैरान कर देने वाला जवाब। सांस लेने की समस्या से जूझ रहे थे 89 के धर्मेंद्र। में कराना पड़ गया था भर्ती। एक्ट्रेस ने खोले धर्मेंद्र की तबीयत को लेकर बड़े राज। फैंस को सताई बॉलीवुड के हीमैन की चिंता।

लेजेंडरी एक्टर धर्मेंद्र के फैंस बीते दिनों परेशान हो गए जब खबर आई कि उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार सांस लेने में तकलीफ के कारण दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र को मुंबई के ब्रच कैंडी अस्पताल ले जाया गया था।

अब उनकी दूसरी पत्नी बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने उनकी हेल्थ को लेकर बड़ा अपडेट दे दिया है। जिसे सुनने के बाद फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। दरअसल 77 साल की हेमा मालिनी को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया। वह गुलाबी और सफेद रंग के फ्लोरल सूट में नजर आई।

उन्होंने पैपराजी को स्माइल दी और जब उनसे उनके पति धर्मेंद्र की हेल्थ के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इशारों में बयां किया कि सब कुछ ठीक है और उन्होंने हाथ जोड़कर भगवान का धन्यवाद किया। ऐसे में फैंस ने राहत की सांस ली कि अब एक्टर बेहतर हैं। लेकिन हेमा जी के एयरपोर्ट पर स्पॉट होने को लेकर सवाल भी करने लगे कि पति की तबीयत ठीक नहीं है और एक्ट्रेस कहां जा रही हैं?

उन्हें तो धर्मेंद्र की देखभाल करनी चाहिए। उनके इस वीडियो पर फैंस के तरह-तरह के रिएक्शंस सामने आ रहे हैं। एक यूजर लिखते हैं, “पति बीमार है और यह निकल गए बाहर।” एक और इंटरनेट यूजर लिखते हैं, “सर इनके साथ नहीं रहते।” साथ में लाफिंग इमोजी भी पोस्ट किया है। वहीं एक दूसरे यूजर लिखते हैं, “सर कैसे हैं?” यह उनके साथ नहीं रहती, अलग रह रहे हैं।

इन सवालों और ट्रोलिंग के अलावा बहुत से फैंस बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी के लुक के बारे में भी बात कर रहे हैं। जैसा कि आप वीडियो में देख सकते हैं। जैसे ही एक्ट्रेस कार से उतरती हैं, पैप्स ने उन्हें फोटोस और वीडियोस के लिए घेर लिया। हमेशा की तरह हेमा जी अपने क्लासी अंदाज में नजर आई। वाइट और पिंक सलवार सूट जिस पर फ्लावर प्रिंट देखा जा सकता है। साथ ही उन्होंने ऑफ वाइट कलर का पर्स भी कैरी किया हुआ है। हाथों में लाल और गोल्डन बैंगल्स, उंगलियों में कई खूबसूरत अंगूठियां पहने हेमा मालिनी वाकई ड्रीम गर्ल लग रही थी।

उनके इस लुक का हाईलाइट पॉइंट रहा उनकी मांग में सिंदूर और माथे पर लाल बिंदी। इस सुहाग की निशानियों के साथ एक्ट्रेस ने अपने पति की सलामती की दुआ भी मांगी। भले ही उन्होंने कोई स्टेटमेंट नहीं दिया लेकिन हाथ जोड़कर यह इशारा जरूर दे दिया कि बॉलीवुड के ही मैन धर्मेंद्र एकदम ठीक हैं और रिकवर कर रहे हैं।

जानकारी के लिए आपको बता दें धर्मेंद्र सांस फूलने की शिकायत को लेकर हॉस्पिटल गए थे जिसके बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती करा दिया गया था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हॉस्पिटल के एक स्टाफ ने बताया था कि अब उनकी हालत बिल्कुल ठीक है। चिंता करने वाली कोई बात नहीं है। उनकी हार्ट बीट, सब कुछ ठीक है।

Leave a Comment