किंग के शूट पर बोले अरशद, शाहरुख ने मुझे बिगाड़ दिया।

शाहरुख खान की किंग में ऐशद वारसी भी काम कर रहे हैं। पोलैंड में हुई शूटिंग के दौरान उन्होंने काफी वक्त शाहरुख के साथ बिताया। उनका अनुभव है कि शाहरुख अच्छे सेल्समैन है। उन्हें खुद को बेचना आता है।

अमिताभ बच्चन और दिलीप कुमार की बात करते हुए उन्होंने शाहरुख़ को भी इन्हीं दिग्गजों की श्रेणी में रखा। राज शिमानी के पॉडकास्ट पर शाहरुख खान के बारे में बात करते हुए अरशद बारसी ने कहा शाहरुख खान को अपना काम आता है और वो बहुत बुद्धिमान है। उन्हें पता है कि उन्हें खुद को कैसे बेचना है। वो ब्राइट हैं, इंटेलिजेंट है।

अपना काम जानते हैं। उन्हें आगे बढ़ने से कोई रोक ही नहीं सकता। कोई कारण ही नहीं है और ऐसा नहीं है कि उनकी हर फिल्म सुपरहिट रही मगर शाहरुख को खुद को रिसकवर करना आता है। अरशद ने अमिताभ बच्चन और दिलीप कुमार की मिसाल देते हुए कहा टैलेंट का कोई रिप्लेसमेंट नहीं है। जैसे दिलीप कुमार साहब हुए, अमिताभ बच्चन हुए। ये गुड लुकिंग एक्टर्स नहीं है मगर यह बेहद सफल रहे क्योंकि वो उन्हें पता था कि वो इंडस्ट्री में किस लिए आए हैं। शाहरुख का भी यही रहा।

फिर दिमाग भी बहुत शार्प है शाहरुख का। अमित जी ने भी डाउनफॉल देखा। तब उन्होंने फिल्में करनी बंद ही कर दी। उन्होंने खुद को ट्रांसफॉर्म किया और फिर हमने एक बिल्कुल नए अमिताभ बच्चन को देखा। शाहरुख खान ने भी यही किया है। हमने पहले शाहरुख में एक लवर बॉय देखा और अब हम एक एक्शन हीरो देख रहे हैं और इसके लिए इंटेलिजेंस की जरूरत होती है।

आपको पता है कि आप टैलेंटेड हैं। मगर आपको स्मार्टली काम करना होगा। अंततः आप एक प्रोडक्ट हैं और आपको खुद को बेचना है। हम में से कुछ लोग यह नहीं कर पाए। शाहरुख खान वो इंसान है जिन्हें खुद को बेचना आता है। शाहरुख के साथ किंग के सेट पर अपना अनुभव बताते हुए अरशद ने कहा वो बेहतरीन इंसान है। विनम्र हैं, मिलनसार हैं। मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। आप जितनी बार उनसे मिलते हैं आपको शाहरुख खान से प्यार हो जाता है। किंग में मैंने थोड़ा काम किया है। वहीं से उन्हें करीब से जानने का मौका मिला। काफी वक्त बिताया उनके साथ। मैंने कहा उनसे कि आपने मुझे बिगाड़ दिया है।

अब मैं हर इंसान की तुलना आपसे करूंगा और यह ठीक नहीं है। आर्यन की सीरीज भी मैंने इसलिए की। मैंने कहा भी आर्यन से कि आई लव योर फादर इसलिए बिना स्क्रिप्ट सुने ही हां कर रहा हूं। अर्शद वारसी ने 1996 में तेरे मेरे सपने से बॉलीवुड डेब्यू किया। मुन्ना भाई एमबीबीएस उनकी ब्रेक थ्रू फिल्म रही।

उनके लेटेस्ट प्रोजेक्ट की बात करें तो वो सितंबर में रिलीज हुई सीरीज बैट्स ऑफ बॉलीवुड और फिल्म जॉली एलएलबी 3 में दिखे। इसके बाद वो Zee5 की भागवत में भी नजर आए। शाहरुख खान की मल्टीस्टारर फिल्म किंग में अर्शद के ज्यादातर सीन सुहाना खान के साथ शूट हुए हैं। 2 नवंबर को शाहरुख खान के बर्थडे के मौके पर उनकी फिल्म किंग का लोग लोगो या टाइटल रिवील किया जाएगा।

Leave a Comment