माही विज ने तलाक की खबरों पर तोड़ी चुप्पी,लीगल एक्शन की दी चेतावनी।

शादी के 15 साल बाद अलग हो रहे हैं जय माही। लंबी खामोशी के बाद अब माही ने तोड़ी चुप्पी। पति से तलाक की खबरों के बीच पहली बार बोली तारा की मम्मी। बातों ही बातों में दे डाली लीगल एक्शन की चेतावनी। बीते कुछ दिनों से टीवी के पॉपुलर कपल जय भानुशाली और माही विज सुर्खियों में छाए हुए हैं।

हाल ही में एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि शादी के 15 साल बाद जय और माही अलग हो रहे हैं। कपल के तलाक की खबरें जंगल में आग की तरह फैल रही थी। हालांकि इन सभी खबरों पर दोनों में से किसी ने अपना रिएक्शन नहीं दिया था। फैंस जय और माही के रिएक्शन का इंतजार कर रहे थे। तो अब ताजा अपडेट यह है कि माही ने अपने तलाक की खबरों पर साध रखा मौन व्रत तोड़ ही दिया। जी हां, इन सभी बातों पर फैंस को माही का गुस्से से भरा अंदाज देखने को मिला है।

हमेशा से शांत और खुश मिजाज रहने वाली माही का आज लोगों के आगे अलग ही रूप देखने को मिला है। माही ने काफी गुस्से भरे अंदाज में जय के साथ अपनी शादी टूटने की खबरों पर रिएक्ट किया है। इतना ही नहीं उन्होंने इन अफवाहों को हवा देने वाले सभी लोगों को अदालत के चक्कर कटवाने की भी धमकी दे दी है। तो चलिए आपको बताते हैं कि क्या है पूरा मामला।

दरअसल एक Instagram पेज पर अपने और जय की तलाक की खबर को पढ़ने के बाद माही गुस्से से आग बबूला हो गई हैं। इस रिपोर्ट में लिखा था 15 साल की शादी के बाद जय और माही तलाक लेने जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक तलाक के पेपर्स भी साइन हो चुके हैं और जुलाई अगस्त 2025 के बीच सब कुछ फाइनल हो चुका था। दोनों के तीन बच्चों की कस्टडी को लेकर भी फैसला हो चुका है। काफी कोशिशें की गई लेकिन इनके रिश्ते को बचाया नहीं जा सका और दोनों ने कुछ महीनों पहले ही तलाक की अर्जी दे दी थी।

इसी रिपोर्ट के आगे यह भी लिखा था कि ट्रस्ट इशूज़ के चलते माही और जय का तलाक हो रहा है। तो वहीं इन खबरों पर एक्ट्रेस ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा गलत नैरेटिव पोस्ट मत करो। मैं इसके खिलाफ लीगल एक्शन लूंगी। माही के इस मुंहतोड़ जवाब ने लोगों की बोलती बंद कर दी है। लेकिन सवाल अभी भी लोगों के मन में है कि अगर इनका तलाक नहीं हो रहा है तो यह साथ में नजर क्यों नहीं आते? बेटी तारा या तो पापा के साथ अलग वीडियो में नजर आएंगी या फिर माही के साथ अलग वॉग में। तीनों को साथ में दिखे एक अरसा बीत चुका है। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया था कि जब बेटी तारा का जन्मदिन था तो कपल पार्टी में तो मौजूद थे लेकिन कटे कटे दिखाई दे रहे थे। हालांकि पहले भी ऐसे तलाक की खबरें सामने आ चुकी हैं और सब पर ऐसे ही माही ने रिएक्ट किया है। एक इंटरव्यू में माही ने कहा था कि लोग सिंगल मदर्स और तलाक को बहुत अलग नजरिए से देखते हैं। लोग सोचते हैं कि तलाक के बाद ड्रामा होगा।

कपल एक दूसरे पर कीचड़ उछालेंगे और ब्लेम गेम खेलेंगे। बता दें कि बीते लंबे वक्त से कपल के अलगाव की खबरें सामने आ रही हैं। इन अफवाहों को हवा तब मिली जब जय अपने परिवार से अलग रहने लग गए थे। इसी वजह से तलाक की खबरें सोशल मीडिया पर आग की तरह फैलने लगी थी।

तलाक की अफवाहों के बीच हाल ही में जय ने तारा के साथ एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह डांस करती हुई नजर आ रही थी। जय अपनी लाडली बेटी के साथ जापान में हॉलिडे भी मना रहे थे। खैर, अब यह तो वक्त ही बताएगा कि इन खबरों में कितनी सच्चाई है और कितना झूठ।

Leave a Comment