आखरी वक्त में अक्षय कुमार के साथ इस फिल्म की शूटिंग कर रहे थे असरानी।

हालही में एक्टर असरानी के निधन से पूरी इंडस्ट्री में मातम छा गया। कही नेता, अभिनेता, यहाँ तक की खुद प्रधानमंत्री ने भी उनके निधन पर दुख व्यक्त किया।

लेकिन बात करें उनके निधन के पहले की तो वह निधन से कुछ दिन पहले तक अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। हाल ही में उनके मैनेजर ने मीडिया से बात की जिनमे उन्होंने असरानी साहब से जुड़ी कई बाते बताई।

मैनेजर ने बताया की उनके लाख कहने पर भी असरानी कभी प्रोड्यूसर डायरेक्टर से कोई एक्स्ट्रा डिमांड नही करते थे, ना तो अलग रूम मागते थे। जो उन्हे दिया जाता था उनमें ही वो खुश रहते थे।

असरानी की फिल्म के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा की असरानी प्रियदर्शन की हैवान फिल्म में काम कर रहे थे वो आधा शूट कर चुके थे।

Leave a Comment