प्रशांत नील और जूनियर एनटीआर की फिल्म ड्रैगन इंडियन सिनेमा के सबसे एंबेशियस प्रोजेक्ट्स में से एक है। केजीएफ सीरीज के बाद से ही प्रशांत नील के स्टॉक्स आसमान छू रहे हैं। हर बड़ा स्टूडियो उनके साथ फिल्म बनाने को लेकर उत्सुक था। केजीएफ चैप्टर 2 के बाद प्रशांत ने प्रभास के साथ सलार बनाई। इससे पहले कि वो सलार का दूसरा पार्ट बना पाते उन्होंने अपनी कमिटमेंट जूनियर एनटीआर को दे दी।
अनाउंस किया गया कि वो जूनियर एनटीआर के साथ एक फिल्म बनाएंगे। इससे पहले एनtआर 31 कहा जा रहा था लेकिन बाद में टाइटल ड्रैगन कर दिया गया।
खैर हाल ही में खबरें दौड़ने लगी कि ड्रैगन को बंद कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर ऐसी कई तरह की पोस्ट दिखी। किसी ने दावा किया कि जूनियर एनटीआर और प्रशांत नील के बीच अनबन हो गई है। इसलिए फिल्म को डिब्बा बंद कर दिया गया। किसी का कहना था कि फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी थी। जब जूनियर एनटीआर ने फुटेज देखी तो वह खुश नहीं थे। इसलिए उन्होंने प्रोजेक्ट को बीच में ही छोड़ दिया। कहीं कहा गया कि वॉर 2 की नाकामयाबी के बाद जूनियर एनटीआर कोई रिस्क नहीं लेना चाहते हैं। इस चक्कर में वह ड्रैगन के सहित पूरी सावधानी बरतना चाहते हैं। ऐसे दावों से सोशल मीडिया लबालब रहा। फिल्म के मेकर्स की तरफ से कोई बयान नहीं आया। हालांकि तेलुगु 360 नाम के एक पोर्टल के मुताबिक कहानी कुछ और है। उन्होंने बताया कि ड्रैगन का पहला शेड्यूल पूरा हो चुका है। उसके बाद प्रशांत नील ने कुछ समय का ब्रेक लिया है। उनके मुताबिक प्रशांत इस ब्रेक में स्क्रिप्ट पर काम करेंगे। वह पहले भी ऐसा करते रहे हैं।
केजीएफ 2 और सलार के समय भी प्रशांत ने पहला शेड्यूल हो जाने के बाद कुछ समय का ब्रेक लिया था। वहीं तेलुगु बुलेटिन नाम की वेबसाइट के अनुसार ड्रैगन की शूटिंग शुरू हो चुकी थी। मेकर्स ने 20 दिन का शूट पूरा भी कर लिया था। इस बीच एक ऐड शूट के वक्त जूनियर एनtआर को पसली में चोट लग गई।
उस वजह से ड्रैगन के शूट को रोकना पड़ गया। शूट को रोकने की वजह चाहे कुछ भी हो लेकिन अभी तक इतना तय है कि इस फिल्म को बंद नहीं किया गया है। तो फिर इसके बंद होने की अफवाह कहां से शुरू हुई? सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जूनियर एनtआर के फैंस प्रभास के फैंस पर आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना है कि प्रभास के फैंस उनके स्टार को नीचा दिखाने के लिए इस तरह की भ्रामक खबरें चला रहे हैं। स्टार्स के फैंस के बीच इस तरह की रसाकसी कोई नई बात नहीं है।
नॉर्थ हो या साउथ बड़े स्टार्स के फैंस सोशल मीडिया पर झगड़ते रहे हैं। बाकी ड्रैगन की बात करें तो फिल्म की शूटिंग मार्च 2025 में शुरू हुई थी। जूनियर एनटीआर उस शेड्यूल का हिस्सा नहीं थे। अब जल्द ही फिल्म की शूटिंग फिर से पटरी पर लौटेगी। मेकर्स चाहते हैं कि ड्रैगन को 2026 में ही रिलीज़ किया जाए।