नहीं रहे दिग्गज एक्टर असरानी। दिवाली के दिन ली आखिरी सांस। 84 की उम्र में हास्य अभिनेता ने कहा अलविदा। एक्टर बनने की चाहत में घर से भागे थे असरानी। दोस्तों ने कई सालों तक की थी फाइनेंशियल हेल्प। जी हां, बड़े पर्दे के कॉमेडियन एक्टर और डायरेक्टर असरानी अब हमारे बीच नहीं रहे हैं।
84 की उम्र में दिवाली के दिन आखिरी सांस लेकर दुनिया से अलविदा कहने वाले असरानी अपने पीछे रोते बिलखते परिवार के साथ-साथ लाखों फैंस को भी छोड़कर चले गए हैं। खुशियों के त्यौहार, दिवाली के दिन दुनिया से अलविदा लेने वाले एक्टर का अंतिम संस्कार भी किया जा चुका है। तो बेहद टैलेंटेड एक्टर और डायरेक्टर असरानी की जिंदगी खूब स्ट्रगल, समर्पण और कला के प्रति गहरी लगन की मिसाल रही। बताते चले कि असरानी का असली नाम गोवर्धन असरानी था।
साथ ही वह एक मध्यवर्गीय सिंधी परिवार से बिलॉन्ग करते थे। तो वहीं गौर करने वाली बात तो यह भी है कि एक्टर का परिवार भारत पाकिस्तान पार्टीशन के वक्त पाकिस्तान से जयपुर आकर बस गया था। और यहां कालीनो की दुकान खोलकर अपना जीवन यापन शुरू किया। तो वहीं असरानी के मन में बचपन से ही एक्टर बनने की इच्छा थी और अपने इसी सपने को पूरा करने के लिए वह घर से भागकर मुंबई भी पहुंचे थे।
रिहा पढ़ाई के साथ-साथ वो ऑल इंडिया रेडियो जयपुर में वॉइस आर्टिस्ट के रूप में काम भी किया करते थे ताकि अपनी पढ़ाई का खर्चा एक्टर खुद उठा सके और असरानी के बड़ा हीरो बनने के सपने और माया नगरी मुंबई तक आने में सबसे बड़ा हाथ उनके दोस्तों का रहा। दिवंगत एक्टर के दोस्तों ने उस दौरान पैसे इकट्ठे कर उन्हें मुंबई जाने के लिए सपोर्ट किया था और बस मौका देखकर असरानी अपने घर से भागकर माया नगरी मुंबई जा पहुंचे थे। उसके बाद जयपुर की गलियों से निकलकर असरानी ने अपनी मेहनत, लगन से बॉलीवुड में एक ऐसा मुकाम बनाया जो आजकल और हमेशा फैंस के दिलों में जिंदा रहेगा। उनकी कला, सादगी और विनम्रता ने उन्हें ना सिर्फ एक सक्सेसफुल एक्टर बनाया बल्कि सिनेमा की दुनिया में हादसे का चेहरा भी बना दिया।
जानकारी के लिए बता दें कि एक हफ्ते पहले तक ही असरानी ने अक्षय कुमार के साथ शूटिंग की थी और अचानक से उनकी तबीयत खराब हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक असरानी के फेफड़ों में पानी भर गया था। जिसकी वजह से 84 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली और अपने पीछे अपनी बीवी मंजू असरानी को छोड़कर चले गए। खुशियों के त्यौहार के दिन आखिरी सांस लेने वाले असरानी की मौत से ना सिर्फ परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है बल्कि दीपक के त्यौहार के दिन काला अंधेरा भी छा गया है।
तो वहीं आपको बता दें कि निधन के बाद दिवाली वाले दिन यानी कि 20 अक्टूबर को एक्टर का अंतिम संस्कार भी किया जा चुका है। बेहद खामोशी से पंचतत्व में विलीन हुए असरानी अपने आखिरी सफर पर निकल गए हैं। लेकिन भले ही एक्टर ने दुनिया को अलविदा कह दिया हो लेकिन चाहने वालों के दिलों में उनका काम, एक्टिंग और स्ट्रगल हमेशा जिंदा रहेगा।