खामोशी से चले गए असरानी, बीवी मंजू ने पूरी की आखिरी इच्छा।

बॉलीवुड में रही काली दिवाली, नहीं रहे मशहूर एक्टर असरानी। 84 साल की उम्र में दिवाली के दिन हुआ असरानी का निधन। खुशियों के त्यौहार की धूम के बीच फिल्म इंडस्ट्री में पसरा मातम। 20 अक्टूबर को देश भर में दीपावली की धूम रही। घर-घर में खुशियों के दिए जलाए गए। लेकिन बॉलीवुड के लिए इस साल की दिवाली खुशी के साथ-साथ गम भी लेकर आई।

खुशियों की लहर के बीच मातम भी पसर गया। जब खबर आई कि मशहूर दिग्गज एक्टर असरानी का निधन हो गया है। जी हां, फिल्म शोले में अंग्रेजों के जमाने के ट्रेलर का किरदार निभाकर हर सिनेमा प्रेमीके दिलों में हमेशा जिंदा रहने वाले असरानी अब हमारे बीच मौजूद नहीं हैं।

20 अक्टूबर को 84 साल की उम्र में असरानी ने अंतिम सांस ली और देर शाम ही बेहद खामोशी के साथ असरानी का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। सिनेमा की दुनिया को 50 साल देने वाले असरानी के अंतिम संस्कार में सिर्फ 20 लोग ही शामिल हुए। बता दें कि असरानी का पूरा नाम गोवर्धन असरानी था। जानकारी के मुताबिक असरानी के लंग्स में पानी भर गया था।

4 दिन पहले उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां उन्होंने दिवाली के दिन सोमवार दोपहर 3:00 बजे के करीब दुनिया को अलविदा कह दिया।बता दें कि असरानी के निधन के बाद उनका आखिरी पोस्ट भी वायरल हो रहा है। निधन से पहले उन्होंने Instagram पर पोस्ट शेयर कर देशवासियों को दीपावली की बधाई भी दी थी।

वहीं असरानी के मैनेजर ने जानकारी दी कि दिवंगत अभिनेता ने अपनी पत्नी के सामने अपनी आखिरी इच्छा जाहिर की थी कि उनकी निधन की खबर किसी को ना दी जाए। वह हंगामा नहीं चाहते थे और बेहद खामोशी के साथ इस दुनिया से रुखसत हो जाना चाहते थे। असरानी ने कहा था कि उनके अंतिम संस्कार के बाद ही सबको इसकी खबर दी जाए। यही वजह रही कि निधन के तुरंत बाद सांताक्रूज के शांति नगर स्थितश्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। जिसमें परिवार के सिर्फ 15 से 20 लोग ही शामिल हुए।

बता दें कि असरानी अपने पीछे बीवी मंजू असरानी को छोड़ गए हैं। उनकी अपनी कोई औलाद नहीं थी। असरानी के परिवार में सिर्फ बीवी मंजू, एक बहन और एक भतीजा ही रह गए हैं। असरानी के एक्टिंग करियर की बात करें तो उन्होंने करीब 350 फिल्मों में काम किया था। जिनमें शोले, अभिमान, चुपके-चुपके छोटी सी बात, भूल भुलैया जैसी फिल्में शामिल रहीं।

फिल्म शोले में असरानी का बोला गया डायलॉग हम अंग्रेजों के जमाने के जेलर हैं। आज भी काफी मशहूरहै। उन्हें आखिरी बार साल 2023 में आई फिल्म नॉनस्टॉप धमाल में देखा गया था। गौरतलब है कि गोवर्धन असरानी मूल रूप से जयपुर के रहने वाले थे। 1 जनवरी 1941 को उनका जन्म हुआ था। असरानी के पिता की कारपेट की दुकान थी। उनके पिता चाहते थे कि उनके बच्चे बड़े होकर उनका बिजनेस संभाले लेकिन असरानी की दिलचस्पी फिल्मों में थी।

Leave a Comment