84 की उम्र में कैसे हुआ असरानी का निधन? परिवार में कौन कौन?

बॉलीवुड के दिग्गज कॉमेडियन गोवर्धन अस्तरानी का 20 अक्टूबर 2025 को 84 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने कई सारी हिट फिल्मों में काम किया। वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गोवर्धन असरानी के करीबी दोस्त का कहना है कि एक्टर की बीते कुछ समय से तबीयत बहुत ही गंभीर चल रही थी। उन्हें सांस लेने में दिक्कत थी और शायद यही वजह है कि वह आज हमारे साथ इस दुनिया में नहीं है।

दोस्तों, एक्टर के निधन के बाद हर कोई उनके परिवार के बारे में जानना चाहता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि असरानी जिन्हें शोले के जेलर के रोल से अमर पहचान मिली। उन्होंने अपने करियर में 350 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया। अपनी फिल्मों से वह हमेशा सुर्खियों में रहे। लेकिन परिवार को हमेशा मीडिया की नजरों से दूर रखा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी पत्नी भी एक्ट्रेस रह चुकी हैं और पर्दे पर राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन और नवीन जैसे दिग्गज कलाकारों की फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। जी हां, गोवर्धन असरानी और उनकी पत्नी मंजू ने हमेशा सुर्खियों से दूरी बनाई। दोनों की प्राइवेट लाइफ काफी शानदार रही। गोवर्धन असरानी और मंजू का साथ 50 साल से भी ज्यादा समय तक रहा।

लेकिन दोनों हमेशा लाइमलाइट से दूर रहे। मंजू अस्त्रानी की बात कर ली जाए तो 1970 और 80 के दशक की फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा रही मंजू बंसल ही मंजू अस्तरानी बनी। दोनों की लव स्टोरी फिल्म के सेट से शुरू हुई। मंजू और गोवर्धन असरानी पहली सेट आज की ताजा खबर पर मिले थे। यहां से दोनों की दोस्ती शुरू हुई और फिर नमक हराम के सेट पर प्यार की बात आंखों ही आंखों में पक्की हो गई। प्यार ने दोनों को करीब लाया और उन्होंने शादी का फैसला किया। वैसे यह रिश्ता आजीवन साथी बन गया।

मंजू असरानी ने कबीला, उधार का सिंदूर, तपस्या जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है। बाद में उन्होंने 1990 के दशक में कैमरे के पीछे जाने का फैसला किया और निर्देशन की दुनिया में कदम रखा। हालांकि इस दौरान उन्होंने खुद को सुर्खियों में रखने के बजाय अपने परिवार और पति के करियर को सपोर्ट करने को ही प्राथमिकता दी।

वैसे कई सारी रिपोर्ट्स की मानें तो गोवर्धन असरानी और मंजू की कोई संतान नहीं थी। हालांकि कुछ दूसरी रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया पर अवेलेबल जानकारी के हिसाब से गोवर्धन असरानी का एक बेटा है जिसका नाम है नवीन असरानी और वो पेशे से एक डेंटिस्ट है

Leave a Comment