एक्टर असरानी के जाने से रो पड़े धर्मेंद्र।

धर्मेंद्र का असरानी जी को भावुक अलविदा। तुम जैसे साथी फिर नहीं मिलते असरानी। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र असरानी जी के निधन की खबर सुनकर बेहद दुखी नजर आए। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने पुराने दोस्त और सह कलाकार को याद करते हुए लिखा असरानी तुम्हारे जाने की खबर ने दिल तोड़ दिया।

तुम सिर्फ एक शानदार कलाकार नहीं बल्कि एक सच्चे इंसान और मेरे प्यारे साथी थे। तुम्हारे जैसे लोग जिंदगी में एक बार मिलते हैं। जानकारी के अनुसार असरानी जी का निधन 20 अक्टूबर 2025 को सांस लेने में तकलीफ के कारण हुआ।

वह कुछ दिनों से मुंबई के अस्पताल में भर्ती थे और वही उन्होंने अंतिम सांस ली। धर्मेंद्र ने बताया कि वे आखिरी बार असरानी जी से एक फिल्म इवेंट में कुछ महीने पहले मिले थे। उन्होंने याद करते हुए कहा वह हमेशा की तरह मुस्कुरा रहे थे। मजाक कर रहे थे। मैंने सोचा ही नहीं था कि वह इतनी जल्दी हमें छोड़कर चले जाएंगे। उस दिन उन्होंने कहा था धर्म जी आप हंसते रहिए।

यही जिंदगी का सबसे बड़ा तोहफा है। आज वही बात मेरे दिल में गूंज रही है। उन्होंने आगे लिखा असरानी हमारे दौर की खुशियों की पहचान थे। उनकी कॉमेडी टाइमिंग, मासूम चेहरा और नेक दिल स्वभाव हमेशा याद रहेगा।

वह हर सीन में जान डाल देते थे। भगवान असरानी को अपनी शरण में जगह दें। तुम्हें कभी नहीं भूल पाऊंगा मेरे भाई। तुम्हारी हंसी और तुम्हारी दोस्ती हमेशा मेरे दिल में जिंदा रहेगी।

Leave a Comment