1993 में संजय दत्त की फिल्म खलनायक रिलीज हुई थी। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने तगड़ी कमाई की। यह फिल्म कई कारणों से विवादों में रही। फिल्म की रिलीज़ से पहले संजय दत्त को मुंबई में उनके रोल पर आर्म्स एक्ट और टीएडीए यानी एंड डिरप्टिव एक्ट के तहत अरेस्ट किया गया था।
अखबारों में ऐसी कई तस्वीरें छपी जहां संजय दत्त को हाथों में हथकड़ी लगाकर कोर्ट ले जाया जा रहा था। खलनायक को भी इसी तरह प्रमोट किया गया। खलनायक के पोस्टर में संजय दत्त के हाथों में हथकड़ी बंधी हुई थी और लिखा था हां हां मैं हूं खलनायक। इस बात पर डायरेक्टर सुभाष घाय की आलोचना भी हुई कि उन्होंने संजय दत्त के केस का इस्तेमाल अपनी फिल्म प्रमोशन के लिए किया। खैर फिल्म रिलीज हुई और उसके बाद इसके गाने चोली के पीछे क्या है पर भी खूब हंगामा मचा। खलनायक का नाम चाहे कितनी भी कंट्रोवर्सी से घिरा हो लेकिन उसके बावजूद फिल्म ने अच्छी कमाई की। समय के साथ संजय दत्त के फैंस के बीच एक लोकप्रिय फिल्म बनी। बीते कई सालों में इसके सीक्वल की मांग उठ रही थी। अब खबर आई है कि फिल्म का सीक्वल यानी खलनायक टू बनने जा रहा है। मिड डे में छपी रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म की कहानी पहले पार्ट के आगे से ही शुरू होगी।
संजय दत्त के किरदार बल्लू का भी वापसी होगा। रिपोर्ट में कोट किए गए सोर्स ने बताया जो स्टूडियो सीक्वल बना रहा है वो 21 अक्टूबर को इसका ऐलान करेगा। मैं इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं कह सकता। लेकिन हां, खलनायक का सीक्वल प्लान किया जा रहा है।
सुभाष घाय ने आगे बताया कि वह खलनायक 2 को डायरेक्ट नहीं करने वाले हैं। उन्होंने अपनी उम्र का हवाला देते हुए कहा है कि अगर जरूरत पड़े तो क्रिएटिव तौर पर इस प्रोजेक्ट को वो गाइड कर देंगे लेकिन वो डायरेक्ट नहीं करेंगे। उनके मुताबिक लंबे समय से अलग-अलग स्टूडियोज उन्हें इस आईपी के लिए अप्रोच कर रहे हैं।
अब उन्होंने एक बड़े स्टूडियो को खलनायक के राइट्स दे दिए हैं। बाकी बताया जा रहा है कि स्टूडियो वालों का प्लान सिर्फ खलनायक 2 बनाना नहीं है। वो इसे एक यूनिवर्स की शक्ल देना चाहते हैं। जिस तरह से स्पाई यूनिवर्स और हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स खड़े हुए हैं, उसी तरह से खलनायक का भी यूनिवर्स बनाया जाएगा। यह कैसे होने वाला है, इसे लेकर फिलहाल ज्यादा डिटेल्स बाहर नहीं आई है।